बीजेपी नेता मंच पर पायलट की तारीफ में पढ़ने लगा कसीदे, आगे जो हुआ वह जानकर रह जाएंगे हैरान
Jhunjhunu: Modi’s leader praised Sachin Pilot, then why Modi chanted?
ADVERTISEMENT
Jhunjhunu: Modi’s leader praised Sachin Pilot, then why Modi chanted?
सचिन पायलट की शान में कसीदे पढ़े, लेकिन कुछ देर बाद ही पायलट को छोड़ इन जनाब ध्यान मोदी पर आ गया, कहने लगे पायलट नहीं बल्कि मोदी ही हमारे ग्लोबल फेस हैं। ये बयान देने वाले बड़बोले नेता जी का नाम है इंजीनियर धर्मपाल, हैं तो बीजेपी में, लेकिन जब पिछले दिनों सचिन पायलट झुंझुनूं आए तो इंजीनियर धर्मपाल के अंदर वाला नेता जाग उठा, इतने अतिउत्साहित हो गए कि मंच पर चढ़ते वक्त ये भी नहीं सोचा कि ये को कांग्रेस पार्टी का मंच है खैर मंच पर चले भी गए तो चुपचाप बैठने की बजाय पोडियम तक पहुंच गए, और जब बोलना शुरु किया तो भूल गए कि वो बीजेपी के नेता हैं, सचिन पायलट से इंजीनियर धर्मपाल इतने प्रभावित हो गए कि उनकी शान में कसीदे पर कसीदे पढ़ने लगे, राजस्थान ही नहीं उन्होंने तो सचिन पायलट को हिन्दुस्तान की सियासत का ग्लोबल फेस बता दिया। भाषण खत्म होते ही इंजीनियर धर्मपाल को डर सताने लगा कि अगर उनका ये भाषण बीजेपी के नेताओं ने सुन लिया तो क्या हो, लिहाजा फौरन अपने बयान से पलटी मार गए सफाई देने लगे, अपने शब्द वापस लेते हुए सचिन की जगह फिर से मोदी को सियासत का ग्लोबल चेहरा बता दिया। बीजेपी नेता इंजीनियर धर्मपाल अब लाख सफाई देते क्यों ना फिरें शायद उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि सोशल मीडिया के इस जमाने में नेताओं के बयान वायरल होते-होते पल भर में ही दिल्ली तक पहुंच जाते हैं, खैर अब तो धर्मपाल बस यही खैर मना रहे हैं कि पार्टी की ओर से उन पर कोई गाज ना गिर जाए। बेचारे धर्मपाल जी ने खामखां ही सचिन पायलट की तारीफ कर बैठे-बिठाए मुसीबत मोल ले ली।
Jhunjhunu: Modi’s leader praised Sachin Pilot, then why Modi chanted?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT