Kirodi Lal Meena की हुंकार, अवैध खनन पर अब आर या पार ! Sawai Madhopur

ADVERTISEMENT
kirodi lal meena aggressive in sawai madhopur
सवाई माधोपुर से एक बार फिर बीजेपी से राज्यसभा के सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सवाई माधोपुर की बनास नदी से बड़े पैमाने पर वैध और अवैध दोनों तरह के बजरी खनन होते रहे हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा अब अवैध बजरी खनन और खनन माफिया के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध बजरी खनन और इसके परिवहन को लेकर प्रशासन को जमकर घेरा। किरोडी ने प्रशासन पर लीज धारक के साथ मिलीभगत कर अवैध बजरी खनन करवाने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को अनेदेखा किया गया तो प्रशासन और सरकार को इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। किरोड़ी ने कहा है कि अब अवैध बजरी खनन के रास्ते रास्तों को बंद करवाकर ही दम लेंगे। किरोड़ी लाल मीणा का अब तक सैकड़ों धरना प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड रहा है, बाबा जब आंदोलन पर उतारू हो जाते हैं तो अपनी मांगें मवनाकर ही दम लेते हैं, लिहाजा इस बार अवैध बजरी खनन को लेकर किरोड़ी ने जो चेतावनी दी है, उससे खनन माफिया के साथ प्रशासन की नींद भी उड़ गई है।
यह भी देखे...
kirodi lal meena aggressive in sawai madhopur