किरोड़ी बाबा की तिरंगा यात्रा, रमेश मीणा को सुनाई खरीखोटी!

ADVERTISEMENT
Kirori Baba’s Tiranga Yatra, Ramesh Meena heard the complaint!
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर किस पर किरोड़ी बाबा का गुस्सा निकल रहा है। किसे किरोड़ी बाबा आतंक का पर्याय बता रहे हैं। किरोड़ी बाबा अपने धुर विरोधी यानी ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा को आतंक का पर्याय बता रहे हैं। पहले आप भी सुनिए रमेश मीणा को लेकर किरोड़ी बाबा ने क्या कुछ कहा।दरअसल, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडरायल से करणपुर के रास्ते तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रमेश मीणा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा डाले। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में रमेश मीणा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को ही 2018 विधानसभा चुनाव में हराया था। तभी से रमेश मीणा और किरोड़ी बाबा के बीच 36 का आंकड़ा बना हुआ है। दोनों ही एक दूसरे को हमेशा आरोपों के कटघरे में खड़ा करते रहते हैं। आपका किरोड़ी बाबा के इस बयान को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय बता सकते हैं।
Kirori Baba’s Tiranga Yatra, Ramesh Meena heard the complaint!