Lok Sabha Election 2024: BJP ने राजस्थान में क्यों कटा 5 सांसदों का टिकट, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया!

ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान तक से बात करते हुए भाजपा द्वारा जारी की पहली लिस्ट पर बातचीत की. सीपी जोशी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने राजस्थान में अपने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. इसपर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान तक से बात करते हुए बातचीत की. सीपी जोशी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया उसके लिए मैं पार्टी का आभारी हूं.
वहीं कई सांसदों के टिकट कटने पर भी उन्होंने जवाब दिया.उन्होंने कहा कि पार्टी ने तमाम सर्वे, रायसुमारी और सभी पैरामीटर को देखते हुए टिकट दिए गए हैं. जो भी फैसले हुए हैं वह बेहतरीन है.