Lok Sabha Election: नागौर में फंसा पेंच, क्या ज्योति मिर्धा पड़ेगी हनुमान बेनीवाल पर भारी? देखिए रिपोर्ट

ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election: राजस्थान में 25 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपनी-अपनी सीट पर हार-जीत का पूरा विश्लेषण करने में जुटे हैं. ऐसे में राजस्थान की हॉट सीटों में शामिल नागौर सीट पर भी स्थिति क्लियर नहीं हो पाई है. चुनाव के बाद चर्चाएं इस बात की हो रही है, इस सीट पर कौन किस पर भारी पड़ेगा.
Lok Sabha Election:राजस्थान में 25 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपनी-अपनी सीट पर हार-जीत का पूरा विश्लेषण करने में जुटे हैं. ऐसे में राजस्थान की हॉट सीटों में शामिल नागौर सीट पर भी स्थिति क्लियर नहीं हो पाई है. चुनाव के बाद चर्चाएं इस बात की हो रही है, इस सीट पर कौन किस पर भारी पड़ेगा.
नागौर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है. यहां 62.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. अब लोगों का रुझान किस उम्मीदवार की तरफ रहा. इसपर स्थिति 4 जून को ही क्लियर हो पाएगी. लेकिन उससे पहले तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
फलोदी में बीजेपी के भाव अधिक
वहीं फलोदी के सट्टा बाजार में भाजपा के भाव अधिक नजर आ रहे हैं. जब राजस्थान तक फलोदी के एक सटोरिये से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि नागौर में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का भाव 70 से 80 पैसा व भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से बीजेपी की ज्योति मिर्धा की नागौर सीट पर कमजोर स्थिति बताई जा रही है.
यह भी देखे...
आइए देखते हैं क्या नागौर की स्थिति पर खास रिपोर्ट