Sachin Pilot के जिले टोंक का मालपुरा, Rajendra Gudha का गढ़ ज़िले से महरूम क्यों ?

ADVERTISEMENT
Malpura of Sachin Pilot’s district Tonk, Rajendra Gudha’s stronghold why absent from the district?
मुख्यमंत्री जी ने जब से विधानसभा में ये ऐलान किया कि अब राजस्थान में 33 नहीं बल्कि पचास जिले होंगे, तभी से प्रदेश के कई इलाकों में बवाल मचा है, कई और नए जिले बनाने की मांग हो रही है तो कहीं नए बनाए गए जिले में लोग शामिल ही नहीं होना चाहते। टोंक के मालपुरा को जिला बनाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है। अभी तक लोग सड़क पर प्रदर्शन करते दिखते थे अब तो महिलाएं भी गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं, सड़क पर नारेबाजी और प्रदर्शन हो रहे हैं, अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं,जनता पूछ रही है कि आखिर मालपुरा को नए जिलों की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया गया। वहीं झुंझुनूं के उदयपुरवाटी को भी ज़िला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है, उदयपुरवाटी को जिला बनाने के लिए बनी संघर्ष समिति की ओर पूरा उदयपुर वाटी कस्बा बंद रखा गया। लोगों ने रैली निकाली। शहर के चुंगी नाके लेकर एसडीएम ऑफिस तक बड़ा मार्च निकाला गया। एसडीएम को सीएम के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया। झुंझुनूं के नीमकाथाना को जिला बनने के बाद उदयपुरवाटी को भी इसमें शामिल कर दिया गया है लेकिन उदयपुरवाटी के कई गांव सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जब कि कई गांव के लोग नीमकाथाना जिले में ही शामिल होना चाहते हैं। वहीं दूसरी और नीमका थाना में खेतङी को भी शामिल किया गया है, वहां भी कमोबेश यही हालत है, खेतड़ी के कई गांव के लोग भी नीमकाथाना में जाने के बजाय खेतड़ी को ही जिला बनाने की मांग पर अड़े हैं।
Malpura of Sachin Pilot’s district Tonk, Rajendra Gudha’s stronghold why absent from the district?