‘मेयर मुनेश को मिला महेश जोशी का साथ, राजेंद्र वर्मा के साथ खाचरियावास का आशीर्वाद’ ?

ADVERTISEMENT
‘Mayor Munesh got the support of Mahesh Joshi, the blessings of Khachariawas with Rajendra Verma’?
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में जहां लगातार उथल पुथल मची है । तो वहीं दूसरी तरफ शहरी सरकार में भी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेयर मुनेश गुर्जर और लगभग 15 पार्षदों पर अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त ने बंधक बनाने, धमकाने और अपशब्द बोलने के आरोप लगाए है. साथ ही खुद के साथ हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे है. राजेंद्र वर्मा का आरोप है की 16 जून को जब वो अपने कार्यालय में बैठे थे तभी मेयर मुनेश गुर्जर उन्हे बुलाती है।देरी होने पर कांग्रेस पार्षदों के साथ कुछ लोग चेंबर में घुसे और जबरदस्ती उठाकर मेयर के ऑफिस में ले गए. जहां मेयर ने बीट पत्रावली पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जातिसूचक अपशब्द बोले. यही नहीं देर शाम तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. तो वहीं इस मामले में अब गहलोत के खास मंत्री महेश जोशी की एंट्री होती है। राजेंद्र वर्मा का आरोप है की की दिन में 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मेयर और कांग्रेस पार्षदों ने बंधक बनाए रखा है। तऔर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी बंदी अवस्था में देखकर चले गए।तो वहीं मेयर मुनेश गुर्जर ने इस संबंध में मंत्री शांति धारीवाल से बातचीत की है। तो धारीवाल जी का कहना है की कुछ न करे अभी सरकार के आदेश का इंतजार करे। तो आपको ये भी बता दे की जो मेयर मुनेश राजेंद्र वर्मा को बर्खास्त करने की मांग कर रही थी उन्ही का प्रमोशन तक हो गया है। और राजेंद्र वर्मा IAS बन गए हैं। तो वहीं अब तक की शहरी सराकर की खींचतान में प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका भी सुर्खियों में रही । प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार राजेंद्र वर्मा का समर्थन करते हुए दिखाई दिये। चलिए अब आपको फिर से एक बार मामला बता देते हैं। पिछले दिनों हैरिटेज नगर निगम में काफी हंगामा हुआ. अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा और मेयर, पार्षदों के बीच टकराव की तस्वीरें आई।मेयर मुनेश गुर्जर और कई पार्षदों ने राजेंद्र वर्मा पर जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसके खिलाफ धरना भी दिया था। उनकी मांग थी कि अतिरिक्त आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उल्टा कार्रवाई की जगह इसी बीच अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा का प्रमोशन हो गया. वे आईएएस बन गए।
‘Mayor Munesh got the support of Mahesh Joshi, the blessings of Khachariawas with Rajendra Verma’?