मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे का टशन देखिए, सुरक्षाकर्मियों के साथ REEL वायरल

ADVERTISEMENT
Minister Tikaram posted under the security of Julie’s gunner nephew Rohit!
ये हैं मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे रोहित जूली जिनकी सोशल मीडिया पर ये रील खूब वायरल हो रही है. इस रील में रोहित जूली का वीवीआईपी लुक दिखाई दे रहा है. एक मंत्री के भतीजे के सामने पुलिस किस तरीके से नतमस्तक दिखाई दे रही है. पुलिस के जवान टीकाराम जूली के भतीजे के साथ गन और हथियार लेकर प्रोटोकॉल में खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि यह सब नियमों के खिलाफ है. लेकिन भई मंत्री जी चच्चा है हमारे इसलिए कानून भी उनकी एड़ियों के नीचे घूमता दिखाई दे रहा है. कानून के वर्दीधारी पुलिस कर्मी आम जनता के सामने रौब झाड़ते हुए और मारपीट और दबंगई करते दिखाई देते हैं और जनता को कानूनी ज्ञान पेलते हैं लेकिन मंत्री के सामने उनकी अकड़ धराशाई होते दिखाई दे रही है.