RLP chief Hanuman Beniwal got angry: मेरा ट्रैक मत चुकाओ, कोई बम फूट जाएगा. ये कहना है नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का. ये गुस्सा है नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का. वजह एक शिलान्यास कार्यक्रम में जैसे ही बेनीवाल ने अपनी भाषण शुरू किया तो जोर-जोर से मोदी मोदी के नारे लगने लगे. बस क्या था, बेनीवाल ने ऐसा गुस्सा दिखाया की भरी सभा में टशन में कह दिया- मेरा ट्रैक मत चुकाओ, कोई बम फूट जाएगा. दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल को भी आमंत्रित किया गया और सांसद हनुमान बेनीवाल इस कार्यक्रम में भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना भाषण शुरू किया तो भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि सभा में हनुमान बेनीवाल भड़क गए [https://www.rajasthantak.com/politics/rlp-hanuman-beniwal-angry-during-meeting-slogans-of-narendra-modi-raised-in-front-of-him/]…पढ़िए वो पूरा मामला