मुरारी और जूली के साथ निकले पायलट, लोकसभा चुनाव के लिए कस ली कमर, बीजेपी को चुनौती!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Pilot came out with Murari and Julie, geared up for Lok Sabha elections, challenge to BJP!

social share
google news

सचिन पायलट जी ने कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जो रिस्पांस मिला है उसे हम सबने देखा ये जो पूर्व से पश्चिम की यात्रा है वो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कांग्रेसियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इंडिया अलायंस के नेताओं के साथ हमारी बैठक जारी है और जल्द सीटों के बंटबारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, आज हमने प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की है, इसमें मैंने सुझाव दिया है कि ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को मौक़ा दिया जाए, प्रदेश में जल्द हमारे नेता जाएंगे और दौरा करेंगे हम बेहतर घोषणा पत्र बनाएंगे और जो बीजेपी ने 10 साल में जो वादे किए उनमें किसी में वो सफल नहीं हुए और माहौल ऐसा निर्मित हो गया है। अब बीजेपी से लोगों का विश्वास डगमगा रहा है।

Sachin Pilot ji while interacting with the media in the Congress War Room said that. He said that we all have seen the response that Rahul Gandhi’s visit has received. This visit from East to West is very important for the country, it is very important for the Congressmen, our meeting with the leaders of India Alliance is going on and will be held soon. The final decision will be taken on the distribution of seats, today we have held a meeting of the State Election Committee, in this I have suggested that maximum youth should be given a chance, soon our leaders will go and tour the state, we will make a better manifesto and those who BJP has not been successful in any of the promises it made in the last 10 years and such an atmosphere has been created. Now people’s faith in BJP is wavering.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT