‘खुद PM Modi ने बुलाया’! संसद भवन देख Dausa की महिलाओं को नहीं हो रहा अपनी आंखों पर विश्वास!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘PM Modi himself called’! The women of Dausa can’t believe their eyes after seeing the Parliament House!

social share
google news

 राजस्थान के बूंदी में बूंदी रियासत के संस्थापक राव देवा हाड़ा का पैनोरमा बनाने की मांग राजपूत समाज पिछले 2022 से करता आ रहा है , कई बार ज्ञापन भी दिए, प्रशासन और सरकार को अवगत भी करवाया , लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। लगातार राजनीति होने के चलते इसको ठंडे बस्ते में डाला गया ,अब राजपूत समाज सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतर गया है। राजपूत समाज के लोगों का कहना था कि पैनोरमा बनाने को लेकर लंबे समय से समाज मांग कर रहा है। राजपूत समाज की संख्या कम होने के चलते राजनीतिकरण करते हुए उन्हें दरकिनार किया गया। लगातार समाज बूंदी के संस्थापक रहे राव देवा हाडा के पैनोरमा निर्माण की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे राजपूत समाज में नाराजगी सरकार के खिलाफ देखी जा रही है।सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आज राजपूत समाज ने बूंदी के संस्थापक रहे राव देवा हाड़ा पैनोरमा बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को रखा , और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरकार से पैनोरमा बनवाने की मांग करिए , आने वाले , विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार कहीं बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो कर रही है । लेकिन एक छोटी सी घोषणा राजपूत समाज की है , उसको क्यों नहीं कर पा रही , इसी को लेकर राजपूत समाज नाराज है। आने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक के आचार संहिता भी नजदीकी अजर समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो , समाज सरकार के विरोध में खड़ा होकर आने वाले चुनाव में एवं के बटन में नाटो का बटन दबाकर इस चुनाव का भी विरोध करने को तैयार है, और भी उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी राजपूत समाज कर रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि राजपूत समाज की मांग सरकार पूरी करती है या नहीं या फिर दूसरी और सरकार राजपूत समाज को खुश करने में सफल होती है या नाराज करने में यह तो आने वाले कुछ दिनों में सरकार का फैसला बता पाएगा। लेकिन फिलहाल राजपूत समाज ने साफ कह दिया है कि हम नाराज हैं, हमारी एक छोटी सी मांग सरकार पूरा नहीं कर पाई ऐसे में सरकार के विरोध में राजपूत समाज बूंदी में अब आ खड़ा हुआ है।

‘PM Modi himself called’! The women of Dausa can’t believe their eyes after seeing the Parliament House!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT