Rajasthan Exit Poll 2024: नतीजों से पहले जानिए राजस्थान की हॉट सीटों पर कौन जीत-हार रहा?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Exit Poll 2024: इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (india today axis my india) ने सीटवार एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं.

social share
google news

Lok sabha election 2024 exit poll result: राजस्थान (rajasthan exit poll 2024) की 25 सीटों पर इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (india today axis my india) ने सीटवार एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इनमें 25 में से 11 सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (india today axis my india) के एग्जिट पोल में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav gehlot) की सीट पर भी कांटे की टक्कर बताई गई है.

नागौर लोकसभा सीट जहां बीजेपी से ज्योति मिर्धा (Jyoti mirdha) और इंडिया गटबंधन से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) मैदान में हैं. india today axis my india के एग्जिट पोल रिजल्ट के मुताबिक, इस सीट पर क्लोज फाइट में बीजेपी लीड लेती हुई दिख रही है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लीड लेते हुए दिखाया गया है.

 

 

इन सीटों पर है कांटे की टक्कर

जिन 11 सीटों पर क्लोज फाइट है वे हैं चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर, बांसवाड़ा. इनमें 5 सीटों पर कांग्रेस लीड ले रही है. यदि बाकी 5 सीटें भी निकल गईं तो कांग्रेस को करीब 12-13 सीटें मिल सकती हैं. 

यहां देखें सीटवार पूरी लिस्ट

लोकसभा कोड लोकसभा सीट मोस्ट पापुलर पार्टी
1 गंगानगर कांग्रेस
2 बीकानेर बीजेपी
3 चूरू कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
4 झुंझुनूं कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
5 सीकर कांटे की टक्कर-बीजेपी/सीपीआई (एम)
6 जयपुर ग्रामीण कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
7 जयपुर बीजेपी
8 अलवर बीजेपी
9 भरतपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
10 करौली धौलपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
11 दौसा कांग्रेस
12 टोंक सवाई माधोपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
13 अजमेर बीजेपी
14 नागौर कांटे की टक्कर-बीजेपी/आरएलपी
15 पाली बीजेपी
16 जोधपुर बीजेपी
17 बाड़मेर कांटे की टक्कर-निर्दलीय/कांग्रेस
18 जालौर कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
19 उदयपुर बीजेपी
20 बांसवाड़ा कांटे की टक्कर-BAP/बीजेपी
21 चित्तौड़गढ़ बीजेपी
22 राजसमंद बीजेपी
23 भीलवाड़ा बीजेपी
24 कोटा बीजेपी
25 झालावाड़ बारां बीजेपी

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Exit Poll : फलोदी सट्‌टा बाजार ने BJP, रविंद्र भाटी और बेनीवाल को दिया झटका, दावे चौंकाने वाले

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT