बिजली कटौती से बेहाल हुआ राजस्थान, किसान परेशान, धरने-प्रदर्शन हुए तेज!

ADVERTISEMENT
Rajasthan is in trouble due to power cut, farmers are upset, protests intensify!
किसानों की ये भीड़ देख रहे हैं गहलोत साहब, अपनी खेती किसानी छोड़कर धरने पर बैठे है। और करते भी क्या जब बिजली ही नहीं है तो कहां से सिंचाई करें। फिर इन किसानों के पास आखिर रास्ता ही क्या है। आपने किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली की सौगात तो दे दी लेकिन जब बिजली ही नहीं होगी तो बेचारे सौगात का क्या करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही रात को घंटों बिजली की कटौती से लोग अब परेशान हो चुके हैं। परेशान लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि फ्री फ्री के चक्कर में अब तो लाइट ही गायब हो गई । गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। उमस ने लोगों को मार रखा है और ऐसे में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। रात में बिजली कटौती से बेचारे छोटे
बच्चों का हाल भी बुरा है। गहलोत साहब आपने राजस्थान में बिजली बिल से फ़्यूल सरचार्ज ख़त्म करने का ऐलान भी कर दिया लेकिन जब बिजली ही नहीं होगी तो फिर ऐसी सौगातों से लोगों का क्या फायदा होगा। अब ऐसे सवाल परेशान लोग कर रहे हैं।
यह भी देखे...
Rajasthan is in trouble due to power cut, farmers are upset, protests intensify!