आपबीती लेकर थाने पहुंची अमेरिकी लड़की और हॉस्पिटल में भर्ती वकील प्रेमी, लव स्टोरी का ऐसा The END सुनकर हर कोई हैरान!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

एक अमेरिकी लड़की थाने में आती है और रोने लगती है. उसे अमेरिका से राजस्थान बुलाने वाला आशिक गोली खाकर अस्पताल में पड़ा है. दोनों की लव स्टोरी का ऐसा अंत देखकर हर कोई हैरान रह गया.

social share
google news

एक अमेरिकी लड़की थाने में आती है और रोने लगती है. उसे अमेरिका से राजस्थान बुलाने वाला आशिक गोली खाकर अस्पताल में पड़ा है. दोनों की लव स्टोरी का ऐसा अंत देखकर हर कोई हैरान रह गया. थान में बैठी महिला आरोप लगाती है कि अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ ने उसके साथ एक बार नहीं, बल्कि बार-बार रेप किया है. अजमेर से जयपुर और जयपुर से अजमेर तक, कई होटलों में ले जाकर बार-बार उसके साथ घिनौना काम किया और जब शादी की बारी आई तो राठौड़ अपनी बात से मुकर गए.

जानकारी के मुताबिक ये लड़की अमेरिका के फ्लॉरिडा से आई थी. चूंकि बूंदी में डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है तो मानव सिंह राठौड़ लड़की को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाता है. इसके बाद दोनों जयपुर आते हैं. एक होटल में रुकते हैं, रात बिताते हैं और यहीं राठौड़ अपनी हवस पूरी करते हैं.

इसके बाद वो लड़की से शादी का वादा करके अजमेर लाते हैं. वादा ये कि उसे अपने घर लेकर जाएंगे और दोनों जिंदगी को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी वकील लड़की को अजमेर तो लाते हैं, लेकिन उसे यहां भी होटल में ही रखते हैं और फिर रेप करते हैं. फिर जब शादी की बात आई तो आरोपी ने मना कर दिया. जिसके बाद एक दिन लड़की आरोपी के घर पहुंच जाती है और वहां जाकर वो जो देखती है, वो देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp