Rajasthan: भजनलाल सरकार में अधिकारियों से हो गई बड़ी भूल, बांट दिए गहलोत की फोटो लगे राशन किट
Rajasthan: भजनलाल सरकार की ओर से फिर से शुरू की गई अन्नपूर्णा फ्री राशन किट बांटने की योजना में विभाग ने जल्दबाजी में अशोक गहलोत के फोटो लगे पैकेट बांट दिए.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: भजनलाल सरकार की ओर से फिर से शुरू की गई अन्नपूर्णा फ्री राशन किट बांटने की योजना में विभाग ने जल्दबाजी में अशोक गहलोत के फोटो लगे पैकेट बांट दिए.
Rajasthan: भजनलाल सरकार की ओर से फिर से शुरू की गई अन्नपूर्णा फ्री राशन किट बांटने की योजना में विभाग ने जल्दबाजी में अशोक गहलोत के फोटो लगे पैकेट बांट दिए. यही नहीं यह फूड पैकेट एक्सपायरी डेट के थे. बाद में जब मामले की जानकारी लगी तो पैकेट का वितरण रोक दिया गया. मामला चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा का है.
दरअसल, राजस्थान में 8 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में राशन किट वितरण करने की घोषणा की. इसको लेकर संबंधित विभाग को आदेश भी जारी किए लेकिन आनन फानन में खाद्य विभाग यह भी भूल गया है कि जो लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. उन पर अशोक गहलोत की फोटो लगी है. यही नहीं यह फूड पैकेट सभी एक्सपायरी डेट के थे. इस दौरान चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों तक फूड पैकेट का वितरण होता रहा.
फूड पैकेट वितरण के बाद जब लोगों ने देखा कि इस पर अशोक गहलोत की फोटो लगी है और यह एक्सपायरी डेट की है तो हड़कंप मच गया. फूड पैकेट पर दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 की एक्सपायरी डेट थी. यही नहीं मसाले और राशन के पैकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो छपी हुई थी. इस मामले की जानकारी जब खाद्य विभाग को लगी तो, कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी ने यह वितरण रुकवा दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की थी. जिसके तहत 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर दिया जाता था. भजनलाल सरकार आने के बाद गहलोत की फोटो अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से हटा दिया गया. इस योजना के तहत निम्न और गरीब वर्ग के लोगों को हर महीने मुफ्त खाद्य सामग्री योजना के तहत वितरित की जा रही है.
ADVERTISEMENT