सदन में कटारिया की जगह लेंगे राजेंद्र राठौड़, पूनिया को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

satish poonia, rajendra rathod, neta pratipaksh , upneta pratipaksh, rajasthan news

social share
google news

राजेंद्र राठौड़ को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि जहां राठौड़ ने कटारिया की जगह ली है वहीं राठौड़ की कुर्सी पर सतीश पूनियां बैठेंगे। यानि सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि 12 फरवरी को गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया था जिसके बाद से प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। इस बीच कई ऐसे मौके आए जब लगा कि बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का एलान कर सकती है, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया। सियासी गलियारों में इस बात की ही चर्चा थी कि राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। और अब बीजेपी ने भी ऐसा ही करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप दी है। 

Rajendra Rathod has been made the new Leader of the Opposition. Let us tell you that while Rathore has replaced Kataria, Satish Poonia will sit on Rathore’s chair. Means Satish Poonia has been made Deputy Leader of Opposition. Let us tell you that on February 12, Gulabchand Kataria was made the Governor of Assam, after which the post of Leader of Opposition in the state was vacant. Meanwhile, there were many such occasions when it seemed that the BJP leader could announce the opposition, but the BJP did not do so. There was talk in political circles that Rajendra Rathore could be made the Leader of the Opposition. And now, while doing the same, the BJP has handed over the command of the Leader of the Opposition to the Deputy Leader of the Opposition, Rajendra Rathore.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT