करणी सेना के Raj Shekhawat की पगड़ी उछालने पर भड़का राजपूत समाज, दी ये चेतावनी!

ADVERTISEMENT
राज शेखावत मंगलवार को भाजपा दफ्तार का घेराव करने निकले थे. हालांकि उन्हें एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया.
सोशल मीडिया X पर करणी सेना टॉप ट्रेंडिंग में है. वजह है क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Raj Shekhawat) राज शेखावत की पगड़ी उछलने का मामला. लोकसभा चुनाव के दौरान इस घटना से क्षत्रियों में भारी उबाल है. खुद राज शेखावत ने X पर लिखते हुए कहा है कि पगड़ी केवल राज शेखावत जी की नही बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है.. इसका जवाब मिलेगा.
दरअसल बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और राजकोट से BJP के प्रत्याशी पुरषोत्तम रूपला ने एक कार्यक्रम में पूर्व राजघरानों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका विरोध जताते हुए गुजरात का क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है. इसी के तहत राज शेखावत मंगलवार को भाजपा दफ्तार का घेराव करने निकले थे. हालांकि उन्हें एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया. इसी दौरान उन्हे कार में बैठाते वक्त पगली उछाल दी गई.