विधायकों की प्रभारी रंधावा ने ली क्लास, खाचरियावास बोले उड़ते तीर नहीं लूंगा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Randhawa took class of MLAs Khachariyawas said he will not take flying arrows

social share
google news

बदले बदले से है प्रताप लगता है रंधावा ले डांट खाकर आए हैं । जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे । सियासी गलियारों में खुलकर इस बात के चटखारे लिया जा रहे हैं की जो प्रताप बेबाकी से ये कहते आए थे की सचिन पायलट ने को ई मुद्दा उठा दिया तो कुछ गुनाह किया। अचानक से प्रताप गहलोत पायलट ना करके कांग्रेस की एकता का पाठ पढाने लगे । और कह दिया की मैं पुराना वाला प्रताप सिंह अब नहीं हूं और अब सभी कान खोलकर सुन लीजिए, मैंने उड़ते तीतर लेना छोड़ दिया है. अब मैं कांग्रेस को जिताने के लिए जान लड़ा दूंगा. इसके लिए पूरे राजस्थान में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ूंगा और जैसे पहले आंदोलन करता था वैसे ही करूंगा. कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए खून पसीना बहाऊंगा. यहीं बात उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी बोली है कि मेरा खून पसीना आपको चाहिए तो ले लेना लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूत होनी चाहिए.

Pratap seems to have brought Randhawa after being scolded. Yes, we are not saying so. In political circles, it is openly being discussed that Pratap, who used to openly say that Sachin Pilot had committed some crime when he raised this issue. Suddenly, instead of being a pilot, Pratap Gehlot started teaching the lesson of Congress unity. And said that I am not the old Pratap Singh anymore and now everyone listen with open ears, I have stopped taking flying pheasants. Now I will fight my life to make Congress win. For this, I will go all over Rajasthan and connect people with the party and will do the same movement as I used to do earlier. I will sweat and blood to form the Congress government. At the same time, he has also told Congress’s state in-charge Sukhjinder Singh Randhawa that if you want my sweat and blood, then take it, but the Congress party should be strong.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT