रंधावा जी के पास केवल गहलोत-पायलट का झगड़ा थोड़ी है, बाकि झगड़ों को भी सुलझाना है। पार्टी में एक झगड़ा खत्म नहीं होता और दूसरी की तैयारी हो जाती है। बेचारे कांग्रेस आलाकमान की भी अजीब मुसीबत है, एक झगड़े के लिए दिल्ली में मंथन हो रहा है और दूसरी तरफ देखिए कैसे सीकर में डोटासरा जी और राजेंद्र पारीक के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है। देखिए कैसे राजेंद्र पारीक मीडिया के सवालों को अनसुना कर रहे हैं। अब डोटासरा जी तो कह रहे हैं कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं। लेकिन पता नहीं उनकी ये बात कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को देखकर ठीक नहीं लग रही। क्योंकि मतभेद में किसी को नकारा निकम्मा नहीं कहा जा सकता, पोस्टर में पायलट मुर्दाबाद नहीं लिखवाया जा सकता है। फिलहाल गहलोत- पायलट को लेकर दिल्ली में मंथन जारी है। रंधावा साहब भी मौजूद हैं। लेकिन रंधावा जी जल्दी राजस्थान लौटिए, नहीं तो यहां पर गदर मच सकता है। ब्यूरो रिपोर्ट, राजस्थान तक Randhawa ji only has a little dispute between Gehlot and Pilot, rest of the disputes also have to be resolved. One quarrel does not end in the party and preparations are made for another. The poor Congress high command also has a strange problem, churning is going on in Delhi for a fight and on the other hand see how Dotasara ji and Rajendra Pareek are having tu-tu-main-main in Sikar. See how Rajendra Pareek is ignoring the questions of the media. Now Dotasara ji is saying that there can be differences, but not differences of opinion. But I don’t know, looking at the current situation of the Congress, this thing of his is not looking right. Because no one can be called worthless in differences, Pilot Murdabad cannot be written in the poster. At present, churning is going on in Delhi regarding Gehlot-Pilot. Randhawa Saheb is also present. But Randhawa ji return to Rajasthan soon, otherwise mutiny may break out here. Bureau Report, Till Rajasthan