RAS मेंस परीक्षा को स्थगित करते हुए तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सत्याग्रह कर रहें है. जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर अभ्यर्थियों का सत्याग्रह चल रहा है, जहां अभ्यर्थियों का कहना है कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तब लगातार भाजपा के नेता RAS परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब परीक्षा को लेकर बीजेपी के नेता कुछ नहीं बोल रहे. Candidates are doing Satyagraha demanding postponement of RAS Mains examination and extension of date. Satyagraha of the candidates is going on at the gate of Rajasthan University in Jaipur, where the candidates say that when there was Congress government in Rajasthan, the BJP leaders were continuously demanding to extend the date of RAS examination, but now the BJP is opposing the exam. Leaders are not saying anything.