आसमान से रविंद्र भाटी की हुंकार, विदेशी फंडिंग के आरोप पर दिया ये खुला चैलेंज

ADVERTISEMENT
रविंद्र भाटी का दावा- कंगना रनोट से लेकर खली किसी को भी बुला दो, लेकिन बाड़मेर की जनता पूरा मन बना चुकी है.
रेतीली जमीन पर कार, पैदल और समर्थकों के कंधे पर चलकर प्रचार करने वाले रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) अब आसमान में हवा से बातें करते हुए चुनावी रैलियों में पहुंच रहे हैं. निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर में आजतक से खास बातचीत में रविंद्र भाटी ने ये भी बता दिया कि ये सुविधाएं कहां से कैसे मिल रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने विरोधी हरीश चौधरी (harish chaudhary) को रिफाइनरी के बाहर मिलने का वक्त भी दे दिया और चुनौती भी स्वीकार कर ली.
अपने ऊपर विदेशी फंडिंग के लग रहे आरोपों पर रविंद्र भाटी ने साफ कह दिया- अगर यह आरोप साबित कर दोगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. विपक्ष के कई आरोपों का रविंद्र भाटी ने खुलकर जवाब दिया. देखें ये खास इंटरव्यू...