Video: हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा ऐलान, उम्मेदाराम की जीत को लेकर कही ये बात

ADVERTISEMENT
Barmer: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने हार के बाद बड़ा ऐलान किया है.
राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-jaisalmer seat result) के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) यहां से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) ने उन्हें बड़े अंतर से शिकस्त दी है. अब हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
रविंद्र सिंह भाटी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, " मेरी टीम ने पुरजोर कोशिश की और बहुत मेहनत की. कहीं ना कहीं अगर कमी रही है तो मुझमें ही रही है. जो भी नतीजे आए हैं मैं उनको सहर्ष स्वीकार करता हूं. मैं अपनी कमियों को सुधारकर फिर मैदान में आऊंगा."
1.18 लाख से ज्यादा वोटों से हारे भाटी
कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) ने 1 लाख 18 हजार 176 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) को शिकस्त दी है. उम्मेदाराम बेनीवाल को सर्वाधिक 7 लाख 4 हजार 676 वोट मिले तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी 5 लाख 86 हजार 500 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी 2 लाख 86 हजार 733 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
उम्मेदाराम की जीत को लेकर कही ये बात
रविंद्र भाटी ने उम्मेदाराम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कई बार किस्मत और योग के चलते हार मिलती है. हमारे भाई उम्मेदाराम जी की किस्मत है वे चुनाव जीते. मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. आशा है कि वे यहां कि जनता के बीच में रहकर काम करेंगे.
यह भी देखे...
राजस्थान में फिर होगा चुनावी दंगल, 5 MLA ने जीता लोकसभा चुनाव, CM भजनलाल की होगी दूसरी कड़ी परीक्षा!