sanjeevani society case: संजीवनी सोसायटी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को बड़ी राहत

ADVERTISEMENT
राजस्थान हाई कोर्ट ने संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक और उनके खिलाफ कोर्ट की अनुमति बिना चार्ज शीट दाखिल नहीं करने की राहत को 11 मार्च तक बढ़ा दिया है.
sanjeevani society case: संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाई कोर्ट ने संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक और उनके खिलाफ कोर्ट की अनुमति बिना चार्ज शीट दाखिल नहीं करने की राहत को 11 मार्च तक बढ़ा दिया है.
न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका पर सोमवार को यह आदेश दिया है. शेखावत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह दासपा और राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी ने संयुक्त रूप से सुनवाई टालने का अनुरोध किया. इस पर कोर्ट ने शेखावत को अंतरिम राहत का आदेश बरकरार रखते हुए सुनवाई 11 मार्च तक स्थगित कर दी.
यह भी देखे...