Dholpur: बीजेपी से निष्कासित शोभारानी के लिए गहलोत ही नंबर वन हैं !

ADVERTISEMENT
Shobha Rani praises Ashok Gehlot
बीजेपी से निष्काषित विधायक शोभारानी कुशवाहा अब हाथ के पंजे की शोभा बढ़ा रही हैं। फिलहाल शोभारानी ने अभी कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता तो नहीं ली है, लेकिन सरकारी योजनाओं का पहाड़ा जरूर याद कर लिया है। महंगाई राहत कैंप में एक ओर अशोक गहलोत अवलोकन कर रहे हैं,तो दूसरी ओर शोभारानी कुशवाहा भी सरकार के इस काम में हाथ बंटा रही हैं। धौलपुर में महंगाई राहत कैंपों का शुभारंभ कर रही हैं, शोभा को तो सरकारी योजनाएं इस तरह से कंठस्त हैं कि शायद कांग्रेस वालों को भी याद नहीं होंगी।
यह भी देखे...
Shobha Rani praises Ashok Gehlot