Udaipur को सुलगाने की साजिश? अब मंदिर के बाहर नॉनवेज मिलने के बाद 'बवाल'!

ADVERTISEMENT
उदयपुर में स्कूली छात्र देवराज की मौत के बाद शहर में प्रशासन व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं. वहीं, शहर में एक बार फिर माहौल गरमा गया है. शहर के मोचीवाड़ा इलाके में मंदिर के बाहर नॉनवेज मिलने से हड़कंप मच गया है.
उदयपुर में स्कूली छात्र देवराज की मौत के बाद शहर में प्रशासन व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं. वहीं, शहर में एक बार फिर माहौल गरमा गया है. शहर के मोचीवाड़ा इलाके में मंदिर के बाहर नॉनवेज मिलने से हड़कंप मच गया है. मोचीवाड़ा में स्थित सांवरिया सेठ मंदिर के बाहर नॉनवेज मिला. जब मंदिर के बाहर चबूतरे पर नॉनवेज मिलने की सूचना मिली तो समाज के लोग एकत्रित हुए. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस घटना के बाद मोची समाज के लोगों का कहना है कि समाज को टारगेट करते हुए ऐसी घटनाएं की जा रही है. स्थानीय निवासी महेश मोची ने कहा कि मोची समाज को टारगेट किया जा रहा है. बीतें 16 अगस्त को समाज के ही बच्चे देवराज की हत्या कर दी गई थी.
गोपाल मोची ने बताया कि रात 11.30 बजे नीचे उतरा तो देखा कि चावल और चिकन के पीस पड़े हुए थे. मंदिर की साफ सफाई की तो यहां साफ करने लगा, तभी एक कुत्ता आकर खाने लगा. ऐसा पहली बार हुआ है, कुछ समझ नहीं आ रहा क्या है और क्या नहीं या किसकी करतूत है. देखने पर लगता है कि कोई इसे फेंककर गया है.