Udaipur: पायलट साहब को तो काफी पहले छोड़नी थी कांग्रेस – हनुमान बेनीवाल

ADVERTISEMENT
Udaipur: Pilot Saheb should have left the Congress long ago – Hanuman Beniwal
उदयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधायकों से कितने भी संवाद क्यों ना कर ले, जब चुनाव आएंगे तो इनके बोलने से कोई पांच व्यक्ति भी वोट नहीं देंगे। ये तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई है, बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत की लास्ट तक यही इच्छा है कि राजस्थान में जब कांग्रेस को लेकर इतिहास लिखा जाए तो यही नजर आए कि अशोक गहलोत कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत जैसा नेता कई वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक तौर पर निकल चुके हैं, ऐसे में सचिन पायलट अगर कांग्रेस में रहे तो अशोक गहलोत उन्हें भी राजनीतिक तौर पर निकल जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद भी अगर सचिन पायलट कांग्रेस में रहकर सीएम बनने के सपने बुन रहे हैं तो मुझे इसके आसार नहीं नजर आते। सचिन पायलट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने एक राजनीतिक राय भी दी। बेनीवाल ने फिर से कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाएं। अगर सचिन पायलट आरएलपी में भी आना चाहिए तो उनका स्वागत है। बेनीवाल ने कहा कि जब सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ मानेसर जाकर मोर्चा संभाला था उस दौरान भी हमने उनका सहयोग किया था हमारे तीनों विधायकों ने बीजेपी का साथ देने की घोषणा की थी, लेकिन सचिन पायलट उस दौरान मानेसर से वापस आ गए ये उनकी सबसे बड़ी चूक थी। सचिन पायलट को इस्तीफा देकर अपने विधायकों के साथ चुनाव में जाना चाहिए था। बेनीवाल ने कहा कि इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है जो आखरी दम तक लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट अभी कांग्रेस छोड़ नया संगठन बनाते हैं तो राजस्थान में तीसरा मोर्चा कांग्रेस-बीजेपी दोनों को बड़ी शिकस्त दे सकता है।
Udaipur: Pilot Saheb should have left the Congress long ago – Hanuman Beniwal