उदयपुर: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में क्यों हो गया हंगामा? जानें

ADVERTISEMENT
Uproar in Congress Screening Committee meeting in Udaipur, Congressmen scolded Gaurav Gogoi
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उदयपुर पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई का गुरुवार को जमकर विरोध हुआ. गोगाई के सामने खुलकर विरोध और हंगामा और किसी ने नहीं बल्कि उदयपुर से टिकट के लिए दावेदारी रख रहे नेताओं ने ही किया. हालांकि इस हंगामे के पीछे बड़ा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के दावेदारी रखने का भी था. मीटिंग में पहुंचे कई नेताओं ने गोगोई से यहां तक कह दिया कि जब आपके पास समय ही नहीं है तो आप यहां क्यों आते हैं?
Uproar in Congress screening committee meeting in udaipur