Aligarh में वसुंधरा-अमित शाह एक मंच पर, कल्याण सिंह की पुण्यतिथि का था प्रोग्राम

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Vasundhara-Amit Shah on one stage in Aligarh, there was a program for the death anniversary of Kalyan Singh

social share
google news

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भले ही चुनाव प्रबंधन कमेटी में ना हो, संकल्प पत्र कमेटी में भी राजे को भले ही शामिल ना किया गया हो, लेकिन वसुंधरा को बीजेपी ने किनारे कर दिया है, ये कहना शायद ठीक नहीं होगा, क्यों कि कल जो तस्वीरें दिखीं, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि महारानी का कद पार्टी में कितना बड़ा है। मौका था यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि का। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कल्याण सिंह यानि बाबू जो श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता पहुंचे थे और वसुंधरा राजे भी इसी कार्यक्रम में अमित शाह के मंच पर विराजमान थीं। चुनाव राजस्थान में हैं, लेकिन वसुंधरा पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में देश के गृहमंत्री के साथ एक मंच पर नजर आ रही हैं। राजस्थान में और भी बहुत से बीजेपी नेता हैं, लेकिन सिर्फ वसुंधरा को ही अमित शाह ने अपने साथ मंच पर क्यों बिठाया, ये गौर करने वाली बात है, बीजेपी की ये रवायत रही है कि पहले से किसी चीज का ढिंढोरा पीटकर घोषणाएं और ऐलान नहीं करती, जब सही वक्त आता है, तब जो फैसला ठीक लगता है बीजेपी आलाकमान की ओर से कर दिया जाता है। कार्यक्रम उत्तरप्रदेश में था, वसुंधरा राजे अमित शाह के साथ मंच पर थीं, लेकिन इसकी चर्चा अब राजस्थान में तेज हो गई है। एक बार फिर से बीजेपी के नेता कयास लगा रहे हैं कि कहीं ऐन मौके पर फिर से महारानी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा तो नहीं बना दिया जाएगा।

Former Rajasthan CM Vasundhara Raje’s name may not be in the Election Management Committee, Raje may not have been included in the Sankalp Patra Committee, but it would probably not be correct to say that Vasundhara has been sidelined by the BJP, why From the pictures seen yesterday, it can be clearly gauged that the stature of the Queen is huge in the party. The occasion was the death anniversary of late Kalyan Singh, former CM of UP and former governor of Rajasthan. In Aligarh, Uttar Pradesh, Kalyan Singh i.e. Babu, who had reached all the big BJP leaders to pay tribute and Vasundhara Raje was also sitting on the stage of Amit Shah in this program. Elections are in Rajasthan, but Vasundhara is seen on a stage with the Home Minister of the country in the big programs of the party. There are many other BJP leaders in Rajasthan, but why did Amit Shah make only Vasundhara sit on the dais with him, it is worth noting, BJP’s tradition has been that announcements and announcements are not made before anything. Karti, when the right time comes, then the decision which seems right is taken by the BJP high command. The program was in Uttar Pradesh, Vasundhara Raje was on stage with Amit Shah, but its discussion has now intensified in Rajasthan. Once again, BJP leaders are speculating that at the last moment, the Queen herself will be made the face of the Chief Minister again.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp