राजस्थान पुलिस के घेरे में दूल्हे राजा! आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहुल की शादी में लगानी पड़ गई 3 थानों की पुलिस!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान में एक दूल्हे की शादी में 3 थानों की पुलिस लगानी पड़ी जो चर्चा का विषय बन गया है.

social share
google news

Rajasthan News: अगर आपको राजस्थान में पुलिस सुरक्षा का ये नजारा देखकर लगे कि यहां कोई नेता या मंत्री आने वाला है तो जरा ठहरिए. ये पुलिस का भारी भरकम इंतजाम ना सीएम भजनलाल के लिए है और ना ही किसी मंत्री के लिए. बल्कि पुलिस का ये पहरा और प्रोटोकॉल एक दूल्हे राजा के लिए है. दरअसल, खैरथल जो अलवर से अलग होकर नया जिला बना है, वहां पूरे लाव-लश्कर और पुलिस प्रोटेक्शन के साथ एक बारात निकली है. प्रोटेक्शन भी ऐसा कि दूल्हे राजा को उनकी दुल्हन तक पहुंचाने में तीन थानों की पुलिस लगानी पड़ी.

दूल्हे राहुल ने बताया कि शादी से पहले गांव के कुछ दबंगों ने उसे धमकी दी थी कि अगर घोड़ी पर चढ़कर बारात निकाली तो अच्छा नहीं होगा. उसे लगातार धमकी मिल रही थी कि इस इलाके से बारात निकलने नहीं दी जाएगी. हालांकि दूल्हा राहुल डरा नहीं और उसने खुद जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की. 

 

 

प्रशासन ने दिया सुरक्षा का पूरा भरोसा

प्रशासन ने राहुल को भरोसा दिया कि तुम बारात निकालो कुछ नहीं होगा. और फिर राहुल की बारात निकलती है वो भी तीन थानों की पुलिस प्रोटेक्शन और पूरे प्रोटोकॉल के साथ. मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी और ततारपुर थाना प्रभारी खुद पुलिस जाप्ते के साथ चल रहे थे. और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राहुल की शादी का ये कार्यक्रम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और लगा कि बारात में पुलिस वाले भी बाराती बने हैं.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp