Vasundhara Raje: राजस्थान में जब से नए सीएम की घोषणा हुई है तब से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब हैं. वह ना तो किसी संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं और ना ही पीएम के जयपुर पहुंचने पर. गत दिनों में ऐसे कई मौके सामने आए जब वसुंधरा राजे हर बड़े मौके से गायब रही. लेकिन सीएम के ऐलान के बाद पहली बार पीएम मोदी और वसुंधरा राजे का आमना-सामना हुआ. मौका था फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में आगमन का. इस दौरान वह पीएम मोदी से मिली और अभिवादन किया. लेकिन नजारा देखने वाला था. इस दौरान वसुंधरा खुद कुछ ना कह सकी लेकिन उनकी निगाहों ने सब बयां कर दिया.