Video: हरीश चौधरी ने ठाकुरों पर साधा निशाना तो रविंद्र सिंह भाटी ने दिया ये तगड़ा जवाब

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी और शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी आमने-सामने हो गए.

social share
google news

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली. सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी और शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati Viral Speech) आमने-सामने हो गए. सदन में माहौल तब गरमा गया, जब हरीश चौधरी ने 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़ी.

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने क्रांतिकारी कवि ओमप्रकाश वाल्मीकि की  'ठाकुर का कुआं' कविता के जरिए भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो दर्द कविता के जरिए बयां किया गया है, वो ही दर्द इस बजट को पढ़कर दिखेगा. हमारा क्या है, हमारा कुछ नहीं है, सब कुछ ठाकुर का है. इसी दौरान पीछे से रविंद्र सिंह भाटी बोले कि रिफाइनरी कौन खा गया?

महल शौर्य और गाथा के प्रतीक: भाटी

हरीश चौधरी के बाद जब शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा, "कांग्रेस विधायक ने महल और किलों की बात की है तो मैं कहना चाहूंगा कि ये किले, यह महल शौर्य और गाथा के प्रतीक हैं. यह किले, ये महल अर्पण, समर्पण और तर्पण के प्रतीक हैं. जब कभी मुगल आक्रांताओं के हमले हुआ करते थे तो हमारी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए यही किले और महल काम आया करते थे."

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp