अलवर की महिला ने पार की हवस की सारी हदें! पति के अलावा भी कई संबंधों के खुलासे

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Alwar Crime Story: महिला को अपने पति की वजह से दो प्रेमियों से संबंध बनाने में दिक्कत आ रही थी. इससे निजात पाने के लिए उसने खौफनाक खेल खेला.

social share
google news

 

कोई इंसान अपनी खुशियों को पाने के लिए किस हद तक गिर सकता है? यदि आपको इस सवाल का जवाब जानना है तो अलवर (alwar crime news) के एक मर्डर की खौफनाक कहानी (shocking murder story) को समझना होगा. जहां एक महिला पति के होते हुए दो प्रेमियों के साथ एक साथ संबंध बनाती थी. जब उसे दोनों प्रेमियों से मिलने में पति बाधा महसूस होने लगा तो उसने एक खौफनाक खूनी खेल को अंजाम दे डाला.

अलवर की जिस महिला की हम बात कर रहे हैं उसका नाम शशि है. उसने पहले अपने पति को छोड़कर इंद्रपाल नाम के शख्स के साथ लव मैरिज कर ली. पहले से ही शादीशुदा शशि की एक बेटी भी थी. हालांकि फिर भी इंद्रपाल ने उसे अपनाया और शशि से शादी की. शादी के बाद इंद्रपाल और शशि अलवर के भिवाड़ी में किराए पर मकान लेकर रहने लगे और दोनों को एक बेटा हुआ. लेकिन कहानी ने एक ऐसा मोड ले लिया जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

 

 

शादी के बाद भी शशि दूसरे लोगों से संबंध रखने लगी. और ये संबंध ना सिर्फ भावनात्मक बल्कि शारीरिक थे. इंद्रपाल और शशि के फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में हैदराबाद का बालकांत और फरीदाबाद का कुलदीप किराए पर रहता था. दोनों खुशखेड़ा में प्राइवेट नौकरी करते थे. वहीं भिवाड़ी में ही शशि भी नौकरी करती थी. एक रोज कुलदीप और बालकान्त के साथ शशि के अवैध संबंध शुरू हो गए. जब तीनों के जिस्म की भूख और बढ़ने लगी तो लगा कि इंद्रपाल की वजह से तीनों को मिलने में दिक्कत हो रही है. क्योंकि पति के होने पर शशि को कुलदीप और बालकांत के फ्लैट पर जाने में परेशानी होती थी. ऐसे में तीनों ने मिलकर इंद्रपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. आगे की कहानी जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp