IPL में नया बागी? सस्पेंशन का खतरा और लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं रुका LSG का ये धांसू क्रिकेटर
दिग्वेश राठी ने सबसे पहले सुर्खियां तब बटोरीं, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपने दिल्ली के दोस्त प्रियांश आर्य को आउट किया. विकेट लेने के बाद राठी ने प्रियांश के कंधे से कंधा सटाकर एक काल्पनिक नोटबुक में उनका नाम लिखा और उसे 'काट' दिया.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

क्या BCCI की सख्ती भी नहीं रोक पाएगी इस स्पिनर का जुनून?

LSG क्रिकेटर दिग्वेश राठी पर मंडराया अगले मैच में बैन का खतरा!

IPL में BCCI दिग्वेश की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2025 का एक हाई-वोल्टेज मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया, जहां दोनों टीमों ने मिलकर 472 रनों का तूफान मचा दिया. लेकिन इस रन-फेस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा में आए लखनऊ के उभरते सितारे दिग्वेश राठी. मंगलवार को हुए इस मैच में राठी ने KKR के धाकड़ ओपनर सुनील नरेन को आउट कर अपने ट्रेडमार्क 'नोटबुक सेलिब्रेशन' का नया वर्जन पेश किया और एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए. आखिर क्यों IPL फैंस उन्हें 'कलेशी' कह रहे हैं और क्यों BCCI उनकी हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है?
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला धमाका
दिग्वेश राठी ने सबसे पहले सुर्खियां तब बटोरीं, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपने दिल्ली के दोस्त प्रियांश आर्य को आउट किया. विकेट लेने के बाद राठी ने प्रियांश के कंधे से कंधा सटाकर एक काल्पनिक नोटबुक में उनका नाम लिखा और उसे 'काट' दिया. ये अनोखा सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने मशहूर किया था, लेकिन राठी ने इसे अपने अंदाज में पेश कर IPL में तहलका मचा दिया. हालांकि, BCCI को ये मजाक रास नहीं आया.
2 अप्रैल को जारी मीडिया एडवाइजरी में राठी को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 अपराध का दोषी ठहराया गया. उन्हें उनकी मैच फीस का 25% (लगभग 1.87 लाख रुपये) जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया.
यह भी पढ़ें...
बयान में कहा गया: "लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह को पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में हुए मैच के दौरान IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. दिग्वेश ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मंजूर किया."
दूसरा धमाका: मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर बवाल
सबको लगा कि BCCI की चेतावनी के बाद राठी संभल जाएंगे, लेकिन इस जुझारू स्पिनर ने फिर से सबको हैरान कर दिया. लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में राठी ने नमन धीर को आउट किया और एक बार फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया. इस बार वो बल्लेबाज के करीब नहीं गए, बल्कि दूर से ही काल्पनिक नोटबुक में नाम काटने का इशारा किया.
BCCI ने इस बार कोई नरमी नहीं दिखाई. 5 अप्रैल को जारी बयान में राठी पर उनकी मैच फीस का 50% (लगभग 3.75 लाख रुपये) जुर्माना ठोका गया और 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए. अब उनके कुल डिमेरिट पॉइंट्स 3 हो गए. बयान में लिखा था: "लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया. यह इस सीजन में उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था, इसलिए उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए, जो 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिले 1 डिमेरिट पॉइंट के अतिरिक्त हैं."
ये वीडियो हो रहा है वायरल
तीसरा कांड: सुनील नरेन को आउट कर नया ट्विस्ट
KKR के खिलाफ मंगलवार को हुए हाई-स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने 238/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में KKR ने आक्रामक शुरुआत की और 7वें ओवर में 91/1 पर पहुंच गया. सुनील नरेन 13 गेंदों में 30 रन बनाकर तूफानी अंदाज में खेल रहे थे. तभी LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने ट्रंप कार्ड दिग्वेश राठी को गेंद सौंपी. राठी ने दूसरी ही गेंद पर कमाल कर दिखाया. उन्होंने एक वाइड गुगली फेंकी, जिसे नरेन ने हिट करने की कोशिश की, लेकिन शॉट में ताकत नहीं थी. लॉन्ग-ऑफ पर एडन मार्करम ने स्लाइडिंग कैच लपक लिया.
दिग्वेश राठी के हीरो हैं सुनील नरेन
नरेन पवेलियन लौटे और राठी ने अपना सेलिब्रेशन निकाला. इस बार उन्होंने नया अंदाज अपनाया, वो नीचे झुके और पिच पर नरेन का नाम 'साइन' करने का इशारा किया. वो बल्लेबाज के पास नहीं गए, न ही कुछ बोले, लेकिन ये हरकत फिर भी BCCI की नजरों में आ सकती है.
खास बात ये है कि सुनील नरेन राठी के हीरो हैं. राठी ने पहले कहा था, "मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूँ. मुझे बल्लेबाजों को आउट करना पसंद है. मैंने सुनील नरेन को गेंदबाजी करते देखा और तभी से मुझे स्पिनिंग पसंद आई. मैं अपनी मानसिकता को और आक्रामक बनाना चाहता हूँ, नरेन की तरह शांत और दबाव में भी मजबूत बनना चाहता हूँ." अपने हीरो को आउट करने के बाद ये सेलिब्रेशन फैंस के लिए एक भावनात्मक पल बन गया.
साइमन डूल का बयान: "ये गलत नहीं है"
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर साइमन डूल ने राठी का समर्थन करते हुए कहा: "टीम को ये जुर्माना भरना चाहिए. मुझे ये पसंद नहीं है. मुझे उनके सेलिब्रेशन बहुत अच्छे लगते हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है. मैंने सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को इससे कहीं ज्यादा आक्रामक चीजें करते देखा है. बल्लेबाज के सामने जाकर ताने मारते हुए, और उन्हें जुर्माना नहीं मिला. वे एक युवा खिलाड़ी को निशाना बना रहे हैं, जो बस अपनी नोटबुक में नोट बना रहा है." डूल का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उनकी बात का समर्थन किया.
IPL स्टेडियम से सीधा ब्रांड डील तक, वायरल CSK फैन गर्ल की चमकी किस्मत
आर्टिकल 2.5 क्या है?
IPL कोड ऑफ कंडक्ट का आर्टिकल 2.5 कहता है कि खिलाड़ी को अपने सेलिब्रेशन को "उचित" तरीके से करना चाहिए, जो आउट हुए बल्लेबाज को उकसाए नहीं. इसमें लिखा है, "आर्टिकल 2.5 में कोई भी भाषा, हरकत या इशारा शामिल है, जो खिलाड़ी द्वारा आउट हुए बल्लेबाज की ओर किया जाए और जिसमें आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने की क्षमता हो, चाहे कोई प्रतिक्रिया हो या न हो, या जिसे बल्लेबाज को अपमानित करने या नीचा दिखाने वाला माना जा सके." राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन BCCI को 'उकसाने वाला' लगता है, जिसके चलते उन्हें बार-बार सजा मिल रही है.
बैन का खतरा: सिर्फ एक कदम दूर
राठी के पास अब 3 डिमेरिट पॉइंट्स हैं. IPL नियमों के मुताबिक, 36 महीनों में 4 से 7 डिमेरिट पॉइंट्स होने पर 1 सस्पेंशन पॉइंट मिलता है, जो एक मैच के बैन के बराबर है. KKR के खिलाफ नरेन के विकेट के बाद अगर BCCI फिर सख्ती दिखाती है और उन्हें 1 या 2 डिमेरिट पॉइंट्स देती है, तो उनका टोटल 4 या 5 हो जाएगा. यानी अगले मैच में बैन का खतरा सिर पर मंडरा रहा है.
दिग्वेश राठी का नया सेलिब्रेशन, पिच पर साइन करना, क्या BCCI को मंजूर होगा? या फिर उन्हें तीसरी बार सजा का सामना करना पड़ेगा? अगर एक और डिमेरिट पॉइंट मिला, तो वो बैन की कगार पर पहुंच जाएंगे. फैंस की नजर अब BCCI के अगले फैसले पर टिकी है. क्या ये बागी स्पिनर अपनी हरकतों से बाज आएगा, या IPL 2025 में और बवाल मचाएगा? जवाब का इंतजार जारी है!
इनपुट- इंटर्न गितांशी शर्मा की रिपोर्ट...