माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था ये अनोखा तोहफा, जानें इससे जुड़ी कहानी

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

अयोध्या राम मंदिर की चर्चा तो आजकल हर तरफ है. लेकिन क्या आपको पता है कि, अयोध्या में एक ऐसा महल भी है, जो माता सीता को उनके मुंह दिखाई में तोहफा मिला था. अगर आप राम मंदिर में दर्शन करने आते हैं तो इस महल का रुख भी जरूर करें. आइए इस महल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैकेयी का मुंह दिखाई

प्रचलित कथानुसार श्री राम जी विवाह के बाद जब अयोध्या पहुंचे थे, तो महारानी कैकेयी ने माता सीता को कनक महल उपहार में दिया था. ये भी कहा जाता है कि महारानी कैकेयी ने यह महल भगवान दशरथ से वचन प्राप्त करके हासिल किया था. मान्यता के अनुसार यह महल देवी सीता और भगवान राम का निजी महल हुआ करता था. बता दें, आज भी इस महल को देखने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं.

श्रीकृष्ण का अदृश्य दर्शन

पौराणिक कथाओं के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने सीता जी को कनक भवन में दर्शन दिए थे. वे एक ऋषि के रूप में प्रकट हुए थे और सीता जी को संजीवनी मन्त्र प्रदान किया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कनक भवन की विशेषताएं

  • सोने से निर्मित होने के कारण इसे कनक भवन कहा जाता है.

  • अष्टभुजा आकार का यह भवन सात मंजिला है.

  • ADVERTISEMENT

  • महल में अनेक सुंदर कमरे, विशाल आंगन और मनमोहक उद्यान हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • कलाकृति और शिल्पकारी अपनी अभूतपूर्व सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं.

  • आज का कनक भवन

    वर्तमान समय में कनक भवन एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल बन चुका है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस भवन में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित हैं.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT