समर वेकेशन में नेपाल घूमने का बनाए प्लान, IRCTC लेकर आया है शानदार ऑफर
नेपाल भारत की सीमा से लगा हुआ देश है, इसलिए आपको यहां की यात्रा करने के लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं नेपाल के खास दर्शनीय स्थलों के बारे में.

अगर आप मंदिर घूमने के भी शौकीन हैं, तो नेपाल आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. नेपाल में आपको नेचुरल ब्यूटी के अलावा काफी मंदिर और मठ भी घूमने के लिए मिल जाएंगे. खास बात ये है कि नेपाल भारत की सीमा से लगा हुआ देश है, इसलिए आपको यहां की यात्रा करने के लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं नेपाल के खास दर्शनीय स्थलों के बारे में.
पशुपतिनाथ मंदिर
भगवान भोलेनाथ का धाम पशुपतिनाथ मंदिर नर्मदा किनारे बसे ग्राम गोपालपुर के अति प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि मंदिर में आने वाले हर भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बता दें, पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के अंदर तस्वीरें खींचने पर पहले से ही प्रतिबंध है.
जनकपुर
नेपाल आने वाले पर्यटक कभी जनकपुर आना नहीं भूलते. जनकपुर माता जानकी यानी सीता माता का जन्म स्थान है. आज भी इस मंदिर में ऐसे प्रमाण मौजूद हैं जो रामायणकाल का उल्लेख करते हैं.
यह भी पढ़ें...
काठमांडू
गर्मियों के मौसम में काठमांडू घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. इस शहर में पूरे साल ठंड रहती है. यहां पर कई मठ और मंदिर हैं, जहां आप आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
स्वयंभूनाथ मंदिर
स्वयंभूनाथ मंदिर काठमांडू शहर के पास ही स्थित है. यहां स्वयम्भू स्तूप बने हैं और ढेरों बंदरों से घिरा है. इस कारण इस जगह को मंकी टेंपल भी कहते हैं. अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार बजट टूर पैकेज लेकर आया है. बता दें, आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत 23 मई, 2024 को दिल्ली से हो रही है.
आइए जानते हैं इस पैकेज की खास विशेषताओं के बारे में.
* रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी
* टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
* पूरे ट्रिप पर आपके साथ गाइड मौजूद रहेगा.
* पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.