Jio का गेमचेंजर रिचार्ज, 84 दिन तक मिलेगा Amazon Prime Lite और JioHotstar, वो भी एक दम फ्री!
Jio Recharge Plan: अगर आपके पास जियो का सिम है और तो आपको इस रिचार्ज के साथ Amazon Prime Lite और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं. वो भी सिर्फ एक ही रिचार्ज प्लान में. यहां जानिए कौन सा है वो खास ऑफर.
ADVERTISEMENT

1/7
अगर आप Jio यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें Amazon Prime Lite और Hotstar दोनों का मजा एक साथ लिया जा सकता है और वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए.

2/7
Jio का ये प्लान आपको न सिर्फ इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देता है, बल्कि यजर्स के लिए OTT की दुनिया के दरवाजे भी खोलता है. इसमें आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए बिना Prime Lite की सुविधा मिलती है.

3/7
इस प्लान की खास बात ये है कि इसमे यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है. यानी कुल 168GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी बिल्कुल फ्री मिलते हैं.

4/7
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें मिलने वाला Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन. इसके साथ ही इसमें यूजर्स को 84 दिनों तक फ्री Prime Lite सुविधा मिलती है. इसमें फास्ट डिलीवरी, Prime Video मोबाइल पर एक्सेस और ढेर सारे Prime के फायदे भी शामिल हैं.

5/7
इस प्लान में Amazon Prime Lite के साथ ही इस रिचार्ज में JioHotstar का मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों तक फ्री मिलता है. जिससे आपका मनोरंजन डबल हो जाता है.

6/7
Jio अपने इस प्लान में एडिशनल सर्विस जैसे Jio AICloud का भी एक्सेस दे रही है. इससे यूजर्स फाइल स्टोरेज और शेयरिंग जैसे फीचर्स का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

7/7
किन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान?
अगर आप डेली डेटा यूज करते हैं, आपको कॉलिंग और SMS की जरूरत है और साथ में OTT का मजा भी लेना चाहते हैं, तो Jio का ये 1029 रुपये वाला प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.