RailOne App: जनरल टिकट से लेकर फूड ऑर्डर तक...अब एक ही App में यात्रियों को मिलेंगे ये गजब फीचर्स
Railone App Indian Railway : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए RailOne नाम से एक नया ऑल-इन-वन ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप UTS, Rail Connect और NTES जैसे अलग-अलग ऐप्स की जगह लेगा. इसमें यूजर्स को कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. जानिए इस खबर में ऐप के सभी फीचर्स
ADVERTISEMENT

1/8
RailOne App क्या है?
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप RailOne App लॉन्च किया है. अब यूटीएस, रेल कनेक्ट, एनटीईएस और अन्य रेलवे ऐप्स की जगह सिर्फ एक RailOne ऐप से काम चल जाएगा. इसका उद्देश्य यात्रियों की ट्रेन यात्रा को तकनीकी रूप से अधिक सरल और सुविधाजनक बनाना है.

2/8
एक ही प्लेटफॉर्म कई सारे फीचर्स
RailOne ऐप में यात्रियों को रिजर्व और जनरल टिकट बुक करने का विकल्प मिलता है. इसके अलावा ट्रेन का रनिंग स्टेटस, PNR अपडेट, कोच पोजीशन जैसी जानकारियां भी रीयल टाइम में मिलेंगी.

3/8
मिलेगा प्रोफाइल कंट्रोल का पूरा एक्सेस
RailOne में ‘My Bookings’ फीचर के तहत यूजर अपनी सभी बुकिंग्स को डेट और टाइप के अनुसार फिल्टर कर देख सकते हैं. साथ ही 'U Tab' की मदद से प्रोफाइल सेटिंग, पासवर्ड बदलाव, बायोमेट्रिक लॉगिन और वॉलेट फंड ऐड करना भी आसान होगा.

4/8
खाने का ऑर्डर भी अब सीट से होगा आसान
अब यात्रियों को खाने के लिए स्टेशन बदलने की जरूरत नहीं. RailOne ऐप से यात्री अपनी सीट से ही IRCTC फूड पार्टनर्स से खाना मंगा सकते हैं. यह सुविधा मौजूदा ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप का विकल्प बनकर आई है.

5/8
PNR स्टेटस, कोच पोजीशन और रिफंड की सुविधा भी
RailOne में PNR स्टेटस तो चेक कर ही सकते है. साथ ही यात्री को कोच की पोजीशन दिखने को मिलेगी, जिससे बोर्डिंग आसानी से हो जाएगी. वहीं टिकट कैंसिल या ट्रेन मिस होने की स्थिति में रिफंड आवेदन की प्रक्रिया भी इस ऐप में मौजूद है.

6/8
एक ही लॉगिन से मिलेगी सभी सेवाओं की सुविधा
इस ऐप में यूजर Single Sign-on कर सकता है. इसके जरिए यूजर अपने IRCTC या UTS क्रेडेंशियल्स से सीधे लॉग इन कर सकते हैं. इस दौरान बार-बार पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी.

7/8
R-Wallet और सुरक्षित पेमेंट की सुविधा
RailOne ऐप में भारतीय रेलवे का डिजिटल वॉलेट (R-Wallet) भी जोड़ा गया है. यूजर्स एमपिन या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं.

8/8
कई भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट
RailOne को हिन्दी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर अपनी पसंद की भाषा में ऐप का अनुभव ले सकेंगे.
सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.