एक बैंक से दूसरे बैंक में कैसे करें FASTag ट्रांसफर, आसान भाषा में समझे पूरी प्रक्रिया!

न्यूज तक

FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना है, तो कई लोग इस प्रक्रिया को जटिल मान लेते हैं. लेकिन यह प्रक्रिया सीधी और सुविधाजनक है. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

FASTag Transfer: हाईवे पर सफर के दौरान लंबी लाइनों में खड़े होकर टोल टैक्स चुकाने की झंझट खत्म हो चुकी है. डिजिटल इंडिया की दिशा में FASTag ने टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत बेहद कम कर दी है. तकनीक के इस दौर में अगर आपको अपने FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना है, तो कई लोग इस प्रक्रिया को जटिल मान लेते हैं. लेकिन यह प्रक्रिया सीधी और सुविधाजनक है. कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपने वाहन के लिए नया FASTag हासिल कर सकते हैं, आइए जानते है स्टेप्स...

FASTag की जरूरत क्यों है?

FASTag आपके वाहन के सामने के शीशे पर लगने वाला एक खास स्टिकर है, जिसमें RFID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. यह स्टिकर टोल प्लाजा पर सेंसर से स्कैन होते ही आपके लिंक्ड खाते से टोल शुल्क खुद-ब-खुद कट जाता है. इस व्यवस्था से टोल नाके पर आपका समय बचता है. 

क्यों होती है FASTag अकाउंट ट्रांसफर का ज़रूरत?

कई बार लोग अपने FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे, मौजूदा बैंक की सर्विस संतोषजनक न होना. बेहतर सुविधाएं या ऑफर देने वाला नया बैंक चुनना. इसके अलावा बैंक खाता बंद होने की वजह से FASTag को ट्रांसफर करने आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें...

FASTag एक बैंक से दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?

FASTag का अकाउंट सीधा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. इसके लिए एक पूरी प्रक्रिया होती है, आइए जानते हैं...

पुराना FASTag बंद करें:

जिस बैंक में आपका मौजूदा FASTag है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं. वहां 'Manage FASTag' या 'Close FASTag' का विकल्प चुनें. FASTag बंद करने की रिक्वेस्ट सबमिट करें. रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद, आपके FASTag अकाउंट में बचा हुआ बैलेंस कुछ दिनों में रिफंड हो जाएगा.

नया FASTag खरीदें:

अब उस बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाएं, जिसमें आप FASTag ट्रांसफर करना चाहते हैं. नया FASTag लेने के लिए आपको अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), पहचान पत्र (ID प्रूफ), और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी. पेमेंट करने के बाद आपको नया FASTag जारी कर दिया जाएगा.

नया FASTag एक्टिवेट करें:

नया FASTag प्राप्त होने के बाद, उसे बैंक की वेबसाइट या ऐप के जरिए एक्टिवेट करें. इसके बाद FASTag में बैलेंस रिचार्ज करें. फिर इसे अपने वाहन की विंडशील्ड पर सही तरीके से चिपकाएं.

कितने दिन लग सकते हैं प्रक्रिया में?

- मौजूदा FASTag को बंद कराने और बैलेंस रिफंड में 1-3 वर्किंग डे लग सकते हैं.
- नया FASTag जारी होने एवं डिलीवरी में 3-7 वर्किंग डे तक का समय लग सकता है.

ट्रांसफर के लिए जरूरी दस्तावेज

- वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- फोटो आईडी प्रूफ (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस)
- पता प्रमाण
- नई पासपोर्ट साइज फोटो

ध्यान देने योग्य बातें

- एक वाहन के लिए एक ही FASTag वैलिड होता है. इसलिए पुराना अकाउंट पूरी तरह बंद कर नया टैग ही जारी कराएं.

- पुराने बैंक के टैग को डिएक्टिवेट या क्लोज करना न भूलें, वरना डुप्लीकेट टैग के कारण दिक्कत आ सकती है.

FASTag से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

    follow on google news
    follow on whatsapp