2 निकाह-3 बच्चों के बाद 12 वीं के छात्र पर आया शबनम का दिल, शिवानी बन मंदिर में की तीसरी शादी

News Tak Desk

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मुस्लिम महिला ने दो निकाह तोड़ने के बाद 12वीं के छात्र से मंदिर में शादी कर ली. महिला के पहले पति से तीन बच्चे हैं. महिला ने नाम बदलकर अपना नाम शिवानी रख लिया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला ने अपने दूसरे पति को छोड़कर, तीसरी बार एक हिंदू प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली. महिला का नाम शबनम बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शबनम को 12वीं क्लास के स्टूडेंटस से प्यार हुआ, इसके बाद उसने शादी करने को फैसला किया. जिसके लिए उसने अपने बच्चों को भी छोड़ दिया. शादी के लिए शबनम ने अपना धर्म और नाम दोनों ही बदल दिया.

2 निकाह के बाद 12वीं के छात्र से की शादी

बताया जा रहा है कि ये मामला अमरोहा का है. यहां सैद नगली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शबनम ने तीसरी शादी की है. इससे पहले शबनम ने दो निकाह किए थे. सबसे पहले उसने अलीगढ़ के निवासी से शादी की. लेकिन, ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और टूट गई. इसके बाद शबनम ने करीब 8 साल पहले दूसरा निकाह अमरोहा के सैद नगरी में किया. दूसरे पति से उसके तीन बच्चे थे. लेकिन, वो करीब एक साल पहले सड़क हादसे में धायल हो गया.

इसी दौरान शबनम की नजदीकियां पड़ोस के रहने वाले किशोर से बढ़ी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर संबंध बने. जिसके बाद शबनम ने किशाेर से शादी के लिए अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया. साथ ही तीन बच्चों को भी छोड़ दिया. बता दें कि किशोर 12 वीं का छात्र है और हिंदू है.

यह भी पढ़ें...

धर्म बदला, नाम रखा शिवानी

इस पूरे मामले को लेकर पंचायत ने महिला के हक में फैसला सुनाया है. पंचायत में ये तय हुआ कि महिला अपनी इच्छानुसार किसी के साथ भी रह सकती है. ऐसे में, उसने हिंदू धर्म अपनाया और नाम बदलकर शिवानी रखा लिया. इसके बाद मंदिर में 12 वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.

सब अपनी मर्जी से किया है - शबनम

मुस्लिम से हिंदू बनी युवती ने शादी को लेकर कहा है कि उसने ये सब अपनी मर्जी से किया है. शादी से वो बहुत खुश है और उसे कोई भी परेशानी नहीं है. उसकी जिंदगी में कोई भी दखल न दे. बता दें कि फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चाओं में बना हुआ है.

ये भी पढ़िए: बिजनौर: दूल्हे की जूता चुराई रस्म में लेनी पड़ी UP पुलिस को एंट्री, शादी के तुरंत बाद हो गया तलाक !

    follow on google news
    follow on whatsapp