शादी के बाद पत्नी को चढ़ा REEL बनाने का शौक, पति ने विरोध किया तो Wife ने उठाया बड़ा खतरनाक स्टेप

NewsTak

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौक ने एक नवविवाहिता की जान ले ली. पति द्वारा रील बनाने से मना किए जाने पर पत्नी इतनी आहत हुई कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.  

ADVERTISEMENT

instagram reel
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौक ने एक नवविवाहिता की जान ले ली. पति द्वारा रील बनाने से मना किए जाने पर पत्नी इतनी आहत हुई कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.  

शादी के कुछ महीनों बाद मातम  

यह मामला महोबा शहर के जुखा इलाके का है. लाड़पुर गांव निवासी शफीक और 20 वर्षीय जुलैखा की शादी मात्र सात महीने पहले ही हुई थी. दोनों किराए के मकान में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. शफीक अंडे का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. शादी के बाद जुलैखा को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक लग गया, जो दोनों के बीच विवाद का कारण बन गया.  

रील बनाने को लेकर रोज होते थे झगड़े  

बताया जाता है कि जुलैखा अक्सर फिल्मी गानों पर रील बनाती थी, जो शफीक को पसंद नहीं था. शफीक का कहना है कि उसकी पत्नी रील बनाने में इतनी व्यस्त रहती थी कि घर के काम और उसे समय देना भूल जाती थी. बीती रात भी ऐसा ही हुआ, जब शफीक काम से लौटकर घर आया तो देखा कि जुलैखा खाना बनाने की बजाय रील बना रही थी. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई.  

यह भी पढ़ें...

आधी रात घर छोड़कर निकली जुलैखा  

झगड़े के बाद दोनों ने खाना खाया और सोने चले गए. लेकिन देर रात जुलैखा अचानक घर से निकल गई. शफीक ने जब उसे घर में नहीं पाया, तो पूरी रात उसकी तलाश की. अगली सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी गई.  

रेलवे ट्रैक पर मिला शव  

काफी खोजबीन के बाद जुलैखा का शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. शफीक का कहना है कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ये कदम उठाया.  

पुलिस जांच में जुटी  

महोबा शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.  

परिवार में छाया मातम  

जुलैखा की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है. शादी के महज सात महीने बाद हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद घटना के पीछे के सही कारणों का पता चल सकेगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp