बागपत: हाशिम ने लड़की को बुर्का पहनाकर किया रेप, फिर बोला- 'निकाह कर ले, तू भी मुस्लिम हो जाएगी'

NewsTak

UP Crime News: युवती ने पड़ोसी हाशिम पर रेप, ब्लैकमेल और जबरन निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाया. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

Baghpat rape case accused Hashim
UP Crime News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक हाशिम पर रेप, ब्लैकमेल और धर्मांतरण का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक पहले हाशिम ने उसे बुर्का पहनाया और फिर रेप किया. रेप के बाद उस पर शादी का दबाव बनाने लगा और कहा कि "निकाह कर लेगी तो  मुस्लिम हो जाएगी". इस घटना के उजागर होते ही विश्व हिंदू युवा वाहिनी ने इसे  लव जिहाद का मामला बताया और कहा कि हम अपनी बेटी को इंसाफ दिलाकर ही रहेंगे. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी हाशिम लंबे समय से उसका पीछा करता था और स्कूल तक आ जाता था. जब लड़की ने हाशिम का प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो आरोपी ने खुदकुशी  करने की धमकी देकर पहले उसे फुसलाया और अपने जाल में फंसा लिया. 

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद हाशिम ने अपने दोस्त से फोन पर बात कर  बुर्का मंगवाया और उसे जबरन पहनाकर एक मकान में ले गया, जहां उसके साथ दरिंदगी की गई. इतना ही नहीं, आरोपी ने उस वक्त उसकी कुछ तस्वीरें भी खींचीं और बाद में उन्हीं तस्वीरों के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: जुबैर अली ने राहुल बनकर किया युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर फिर करने लगा ब्लैकमेल

रेप के बाद निकाह का बनाया दवाब

पीड़िता ने बताया कि आरोपी बार-बार उस पर निकाह करने का दबाव बनाता रहा. जब लड़की ने कहा कि वह हिंदू है तो आरोपी ने जवाब दिया कि “निकाह के बाद तू मुस्लिम हो जाएगी.”  पीड़िता ने साफ इनकार कर दिया लेकिन हाशिम लगातार दबाव बनाता रहा.

विश्व हिंदू युवा वाहिनी मैदान में आई

जैसे ही यह मामला सामने आया, विश्व हिंदू युवा वाहिनी खुलकर मैदान में उतर आई. संगठन के प्रतिनिधि आलोक शास्त्री ने कहा, “यह सिर्फ हैवानियत नहीं बल्कि लव जिहाद का मामला है. हमारी बेटी के साथ जो हुआ, उसके गुनहगार को सख्त से सख्त सजा दिलाकर रहेंगे.” फिलहाल पुलिस ने नाबालिग की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

पीड़िता के पिता ने क्या कुछ कहा?

इस मामले में पीड़िता के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी के साथ हाशिम ने गलत कृत्य किया है. मेरी और भी बेटी है मुझे खतरा है क्योंकि मुस्लिम मोहल्ले में उसका अकेला घर है. वहीं पीड़िता इस मामले में इंसाफ की मांग कर रही है.

यहां देखें पीड़िता का बयान

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी संग कमरे में थी महिला कांस्टेबल, तभी पहुंचा पति…दरवाजा खुलते ही मचा गया हंगामा!

    follow on google news