‘10 मिनट वीडियो कॉल पर NUDE रहूंगी…’ देवरिया की युवती ने आंध्र प्रदेश के भरत कुमार को फंसाया, फिर पूरा किया अपना मकसद!
आंध्र प्रदेश के युवक को सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया गया. युवती ने लाखों रुपये ऐंठे और आत्महत्या की धमकी देकर शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद वह चार लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई.

"मेरी मजबूरी है...इसलिए मैं न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को भेजती हूं और उनसे 1000 रुपए लेती हूं, इसी काम से मेरा जीवन चल रहा है."
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के रहने वाले 27 साल के भरत कुमार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं. साल 2019 में एक्स (X) पर उनकी मुलाकात एक युवती से हुई. युवती ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि वह पैसे कमाने के लिए न्यूड वीडियो दिखाती है. उसने ऑफर दिया कि 1,000 रुपये में वह 10 मिनट तक ऑनलाइन रहेगी. भरत उसके झांसे में आ गया और टेलीग्राम पर उससे बातचीत शुरू हो गई.
फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
बातचीत के दौरान युवती ने फेस कवर करके वीडियो कॉल किए और चतुराई से भरत के स्क्रीनशॉट ले लिए. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल.
यह भी पढ़ें...
युवती ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर भरत से लाखों रुपये ऐंठ लिए. भरत डर के मारे उसे पैसे देता रहा. बाद में युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली है.
शादी के बाद गहने और कैश लेकर फरार
पीड़ित भरत का कहना है कि 2021 में हम उससे लखनऊ मिलने आए. जहां दो दिन साथ रहे, उसके बाद फिर एक बार गोरखपुर में दो दिन साथ रहे. इसके बाद साल 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर भरत को शादी के लिए मजबूर किया. मार्च 2025 में दोनों ने मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट मैरिज भी रजिस्टर्ड करवाई. लेकिन शादी के महज 20 दिन बाद ही युवती का असली चेहरा सामने आ गया.
युवती किसी दूसरे युवक से बात करने लगी और उसे 40 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए. बाद में पता चला कि वह उसका दूसरा पति था. इसके कुछ दिन बाद युवती घर से 4 लाख रुपये कैश और कीमती जेवर लेकर देवरिया भाग आई.
युवती की 3 शादियों का खुलासा
पीड़ित भरत जब अपनी पत्नी की तलाश में देवरिया पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चला कि उनकी पत्नी पहले ही तीन शादियां कर चुकी है और उसका एक मामला कोर्ट में भी चल रहा है. युवती का मुख्य पेशा ही लोगों को इसी तरह फंसाकर उनसे पैसे ऐंठना और शादी के नाम पर ठगी करना है.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
भरत कुमार ने देवरिया के एडिशनल एसपी से मुलाकात कर न्याय की मांग की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि शादी आंध्र प्रदेश में हुई है, इसलिए मामला वहीं दर्ज होना चाहिए.
महिला थाना पुलिस ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया है और जांच की बात कही है. भरत अब अपनी मेहनत की कमाई और जेवर वापस पाने के लिए भटक रहा है.
यह भी पढ़ेंं: बाराबंकी: रात 1 बजे प्रेमी से मिलने पहुंची शादीशुदा इंजीनियर, विवाद के बाद कुल्हाड़ी से की हत्या










