कानपुर : दो बच्चों का पिता जबरदस्ती कर रहा था Kiss....युवती ने दी ऐसी सजा कि अब पूरी जिंदगी बोल नहीं पाएगा!

Kanpur Crime News: कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां दो बच्चों के पिता ने गांव की ही युवती का पीछा करते हुए खेत में पकड़ लिया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने लगा. बीच बचाव में युवती ने आरोपी की जीभ अपने दांतों से काट दी. इससे बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए आरोपी के ठीक होने का इंतजार कर रही है.

Kanpur Crime News
Kanpur Crime News
social share
google news

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दो बच्चों पिता पर अपने गांव की ही एक युवती को जबरदस्ती किस करने की कोशिश का आरोप लगा है. दावा है कि इस दौरान लड़की ने बीच बचाव में आरोपी की अपने दांतों से जीब काट दी. घटना की जानकारी जैसे ही आरोपी के घर वालों को लगी तो उन्होंने उल्टा लड़की के भाइयों पर ही मढ़ दिया. मामले में युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है, ठीक होने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कानपुर के बिल्हौर इलाके के गांव में दो बच्चे के पिता चंपी काफी दिनों से अपने गांव की एक युवती के पीछे पड़ा हुआ था. युवती जहां भी जाती वो उसके पीछे पीछे चला जाता. ऐसे में युवती उसे कई बार समझा चुकी थी और ऐसा न करने के लिए कह चुकी थी. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. इस बीच सोमवार को जब युवती खेत पर मिट्टी लेने गई तो उसके पीछे पीछे से चंपी भी वहां पहुंच गया. जैसे ही युवती ने खेत में मिट्टी खोदना शुरू किया तो चंपी ने युवती को पकड़कर खेत में गिरा दिया और उसके साथ जबरदस्ती कर उसे किस करने लगा. घबराई युवती ने सोर मचाया और खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने की पूरी कोशिश की. जब वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई तो मौकापाकर उसके अपने दांतों से आरोपी की जवान काट दी. इससे घायल चंपी जोर जोर से चिल्लाया लगा. उसके मुंह से खून बह रहा था, जिससे घायल होकर वो खेत पर ही गिर गया.

लड़की के भाई पर ही लगाया आरोप

घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने भाइयों को दी. इस बीच मौके पर चंपी के परिवार वाले भी पहुंच गए. उन्होंने युवती के भाइयों पर ही उल्टा आरोप लगा दिया. उनका कहना था कि चंपी की जवान उसके भाइयाें ने ही काटी है. इन आरोपों की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के भाई घटना के समय गांव में ही नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बिल्हौर सरकारी अस्पताल भेजा. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने क्या बताया?

मामले की जानकारी देते हुए इलाके के थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज ने बताया कि चंपी काफी दिनों से युवती के पीछे पड़ा हुआ था. घटना वाले दिन उसने लड़की का पीछा किया और उसके साथ बदतमीजी करते हुए जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान युवती ने उसकी जीभ काट ली. मामले में आरोपी के परिवार वालों ने युवती के भाइयों पर आरोप लगाया था. लेकिन वो सही नहीं पाया गया. अब युवती की तरफ से आराेपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. उसके ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढें: अमरोहा: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़ी हो गई प्रेमिका, कहानी जान भड़कीं महिलाएं, बैरंग लौटी बारात

    follow on google news