अश्लील भाषा में REEL बनाने वाली संभल की महक-परी की मां का पहला बयान आया, बेटियों के लिए कही ये बात
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार की गईं युवतियों में से दो "महक और निशा उर्फ परी" की मां ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार की गईं युवतियों में से दो "महक और निशा उर्फ परी" की मां ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जमानत पर रिहा होने के बाद उनकी मां महिमा ने आश्वासन दिया है कि उनकी बेटियां भविष्य में ऐसे आपत्तिजनक वीडियो नहीं बनाएंगी.
महिमा ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटियों ने अब तक जो भी वीडियो बनाए, वे "नादानी में" बनाए गए थे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पहले भी अपनी बेटियों को ऐसे वीडियो बनाने से मना किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी थी. अब उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वे ऐसा कोई भी कंटेंट शूट न करें जिससे लोगों को आपत्ति हो या वह गलत लगे.
महिमा के अनुसार, "अब जज ने भी कह दिया है तो इस तरह के वीडियो बिल्कुल नहीं बनेंगे. नादानी में बच्चे कभी-कभी इस तरह के काम कर जाते हैं. लेकिन अब से नहीं होगा. कोई गाली-गलौच नहीं होगी. बेटियां समझदारी से काम करेंगी."
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला तब सामने आया जब संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर कला गांव की तीन युवतियों "महक, निशा उर्फ परी, हिना" और उनके साथी जर्रार आलम को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप था कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो अपलोड करते थे, जिनमें अभद्र इशारे और गालियां होती थीं.
यह भी पढ़ें...
ग्रामीणों की शिकायत के बाद संभल पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि, सभी अभियुक्तों को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई. पुलिस ने युवतियों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा ऐसे वीडियो बनाती हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वयं पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई ने भी इन युवतियों को फटकार लगाई थी.