
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live: 10वीं यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक ने किया टॉप, नंबर देख उड़ जाएंगे होश!
UP Board Class 10th 12th Result Live Updates: UP बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है. देखिए टॉपर्स की मार्कशीट.
ADVERTISEMENT

LIVE UP Board Results 2025 Class 12th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 10वीं यानी हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह और 12वीं यानी इंटरमीडिएट में महक जायसवाल ने टॉप किया है.स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट 'न्यूज़ तक' पर देख सकते हैं.
- 12:51 PM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live:
UP Board 12th Result 2025: प्रयागराज की महक जायसवाल बनी इंटर की टॉपर, 97.20% अंक के साथ रचा इतिहास.
- 12:49 PM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th Results: यश प्रताप सिंह ने किया 10वीं में टॉप
UP Board Class 10th Results OUT: यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में इस साल 90.11% छात्र सफल घोषित किए गए. टॉपर्स की सूची में जालौन के यश प्रताप सिंह ने बाजी मारी है. उन्होंने 97.83% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप स्थान हासिल किया है.
- 12:45 PM • 25 Apr 2025
UP Board 10th 12th Result 2025: जालौन के यश प्रताप सिंह किया हाई स्कूल टॉप
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: UPMSP ने यूपी बोर्ड के 10वीं (UP Board Results 2025 Class 10th OUT) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार जालौन के यश प्रताप सिंह ने हाई स्कूल में टॉप किया है.
- 12:12 PM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th 12th Result Live Updates: 5.56% छात्रों ने नहीं दी परीक्षा
इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 54 लाख 37 हजार 233 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 51 लाख 34 हजार 725 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया. यह कुल उपस्थिति का 94.44% था. वहीं, 3,02,508 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, जो कि कुल पंजीकृत छात्रों का 5.56% हिस्सा है.
- 12:07 PM • 25 Apr 2025
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: रिजल्ट के बाद ऐसे मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट!
LIVE UP Board Results 2025 Class 12th: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्रों को जो मार्कशीट ऑनलाइन मिलेगी, वह प्रोविजनल यानी अस्थायी होगी. ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ समय इंतजार करना होगा.
- 12:06 PM • 25 Apr 2025
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: पिछली बार भदोही बना था टॉपर जिला
UP Board Class 10th Results: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में भदोही जिला सबसे आगे रहा था. यहां का पासिंग प्रतिशत सभी जिलों में सबसे ज्यादा 96.08% दर्ज किया गया था. हाईस्कूल के नतीजों में भदोही ने टॉप किया था, जबकि इंटरमीडिएट के परिणामों में अमरोहा जिला अव्वल रहा था, जहां सबसे अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए थे.
- 11:47 AM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE: वेबसाइट क्रैश हो तो SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के दौरान वेबसाइट क्रैश हो जाए तो छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकता हैं.
1- अपने मोबाइल फोन में SMS ऐप ओपन करें.
2 - 10वीं के लिए
टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें: UP12<स्पेस>रोल नंबर
(उदाहरण: UP12 1234567)12वीं के लिए
UP10<स्पेस>रोल नंबर
(उदाहरण: UP10 1234567)3- अब यह मैसेज 56263 नंबर पर भेज दें.
कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर यूपी बोर्ड के 10वीं या 12वीं रिजल्ट का SMS द्वारा मिल जाएगा. रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें ताकि भविष्य में काम आ सके.
- 11:37 AM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live: ऐसे करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक
LIVE UP Board Results 2025: छात्र अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं.
1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो नीचे दी गई है.
2. होमपेज पर अपनी कक्षा (जैसे 10वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
यहां से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- 11:33 AM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th 12th Result Live Updates: नई मार्कशीट पूरी तरह से वाटरप्रूफ होगी
LIVE UP Board Results 2025: इस बार परीक्षा (UP Board Results 2025) में सफल होने वाले छात्रों को जो मार्कशीट दी जाएगी. ये पहले से कहीं ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित होगी. नई मार्कशीट पर न तो पानी का कोई असर होगा और न ही धूप या छांव से इसकी गुणवत्ता पर कोई प्रभाव पड़ेगा. यह मार्कशीट अलग-अलग रंगों में दिखाई देगी.
- 11:09 AM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live: 54 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
UP Board Class 10th 12th Result Live Updates: आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश में आयोजित किए गए थे. इस दौरान इसके लिए 8140 परीक्षा केंद्रों चुने गए थे. बताया जा रहा है कि इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था.
- 10:56 AM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live: गुलाब देवी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगी टॉपर्स के नाम जारी
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बस अब कुछ ही घंटों में जारी किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस दौरान वर्ष 2025 का पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और जिलेवार परिणाम की जानकारी साझा की जाएगी.
- 10:51 AM • 25 Apr 2025
UP Board Class 10th, 12th Results 2025 Live: रिजल्ट से पहले बोर्ड ने सभी छात्रों को दी शुभकामनाएं
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा. इससे पहले, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं बोर्ड ने अपने संदेश में लिखा है, "सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है. सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं. आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. शिक्षा के इस महापर्व में आप सभी का स्वागत है."