दोस्तों के कहने पर सुहागरात में दूल्हे ने दुल्हन के साथ की आपत्तिजनक हरकत, मच गया बवाल, भरी पंचायत में मांगनी पड़ी माफी

न्यूज तक

UP Dulha Dulhan News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में सुहागरात पर उस वक्त बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब दूल्हा प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लेकर दुल्हन के पास पहुंचा गया. दूल्हे ने ये कदम अपने दोस्तों के कहने पर उठाया. दुल्हन ने तुरंत इसके बाद मायके वालो को फोन कर दिया और लड़की के मायके वाले ससुराल पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई.

ADVERTISEMENT

up rampur news
सुहागरात में प्रेग्नेंसी किट लेकर पहुंचा दुल्हा तो भड़क गई दुल्हन. (प्रतीकात्मक फोटो: AI-generated)
social share
google news

UP Dulha Dulhan News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव में दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात वाले दिन बड़ा हंगामा हो गया. यहां शादी के बाद सुहागरात के समय दुल्हन भड़क गई. इस दौरान उसने तुरंत ही अपने मायके वालों को फोन कर दिया. इसके बाद उसके ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी शनिवार को हुई थी.

बारात लौटने के बाद शाम को दुल्हन ससुराल पहुंची. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह बहुत थक गई थी. गर्मी और उमस के कारण वह चक्कर खाकर गिर गई. इसके बाद दूल्हा घबरा गया. उसने फौरन अपने दोस्तों को बताया. उन्हें ऐसी बात कही, जिसे सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए.

शादी के बाद चक्कर खाकर गिर गई दुल्हन

दरअसल, दूल्हा सुहागरात में दुल्हन के पास प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लेकर पहुंच गया था. ये सब उसने दोस्तों के कहने पर किया. बात यह है कि जब दुल्हन चक्कर खाकर गिर गई थी, तो दूल्हे के दोस्तों ने उससे मजाक में कहा कि ये तो गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है. दूल्हे को इस बात पर शक हो गया और वह रात में ही गांव के ही एक पहचान वाले मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने वाली किट खरीदकर ले आया.

यह भी पढ़ें...

सुहागरात में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लेकर पहुंचा पति

इस बीच रात में जब दोनों कमरे में आए तो पति ने सुहागरात के समय दुल्हन को प्रेग्नेंसी किट दे दी और प्रेग्नेंसी टेस्ट करने को कह दिया. ये सुनकर दुल्हन अपना आपा खो बैठी और बिना कोई बातचीत किए उसने तुरंत अपनी भाभी को कॉल कर दिया. दुल्हन ने भाभी को बताया कि उसका पति उस पर शक कर रहा है कि उसका पहले किसी से कोई संबंध रहा होगा.

दुल्हन के मायके वाले पहुंचे ससुराल

ये सुनकर भाभी ने इसकी जानकारी पूरे परिवार को दी. इसके बाद दुल्हन के मायके वाले ससुराल पहुंच गए.इस दौरान दोनों पक्षों में बहस-बाजी शुरू हो गई. मामला बिगड़ता देख गांव के लोग बीच-बचाव में आए. दोनों तरफ के लोगों को समझाया गया.

इसके बाद पंचायत बुलाई गई. इस दौरान दुल्हन इस बात को लेकर अड़ी रही कि दूल्हे ने उस पर शक किया है. दुल्हन का कहना था कि ऐसे में रिश्ता आगे कैसे चलेगा. वहीं, दूल्हा सफाई देता रहा कि ये सब उससे गलती से हो गया, इसमें उसकी कोई दुर्भावना नहीं थी.

दूल्हे ने मांगी माफी, कहा दोस्तों गलत सलाह दी

बारी-बारी से दोनों तरफ के लोगों ने अपनी बात रखी. इसके बाद आखिरकार दूल्हे ने अपनी गलती मानी और दुल्हन और उसके परिजनों से माफी मांग ली. उसने पंचायत में सबके सामने कहा कि वह आगे से ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेगा. उसने बताया कि दोस्तों की गलत सलाह और नासमझी के कारण उसने ये सब किया.

ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में MP के धाकड़ जैसा कांड, पत्नी ने कार में दूसरी महिला के साथ प्रिंसिपल पति और CBEO को पकड़ा, Video आया सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp