2019 में शादी, एक साल का बेटा और प्रेमी से संबंध…पत्नी के धोखे से टूटे पति ने उठाया खौफनाक कदम!

न्यूज तक

सहारनपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के कथित प्रेम संबंधों से परेशान होकर जान दे दी. परिजनों ने पत्नी और उसके मायके वालों पर मानसिक प्रताड़ना व पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Wife Affair
Wife Affair
social share
google news

यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के कथित प्रेम संबंधों से परेशान होकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह मामला जिले के मंडी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान 28 साल के सौरभ के रूप में हुई है, जिसकी शादी नानोता की शालू से साल 2019 में हुई थी. इस दंपति का एक पांच साल का बेटा भी है.

पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना

सौरभ के परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले से ही शालू का रॉबिन नामक युवक से अफेयर चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा. उन्होंने बताया कि इस कारणों से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े भी होते रहते थे. सौरभ की बहन सुमन और भाई रवि कुमार ने बताया कि शालू और उसकी मां सौरभ पर लगातार घर जमाई बनने और पांच लाख रुपये की मांग करने का दबाव बनाती थीं. रवि कुमार का यह भी आरोप है कि शालू रॉबिन के साथ लगातार बातचीत करती थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है. परिजनों ने बताया कि शालू का चाल-चलन ठीक नहीं था और वह सौरभ के काम पर जाने के बाद अन्य युवकों को घर बुलाती थी.

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

इतना ही नहीं सौरभ के परिवार वालों का यह भी दावा है कि सौरभ पिछले पांच सालों से मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. रवि ने बताया कि उनके मकान को भी दो हिस्सों में बांट दिया गया था और कई बार थाना मंडी व महिला थाने में शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन पुलिस ने हर बार सिर्फ महिला की बात सुनी और सौरभ की उपेक्षा की. परिजनों का कहना है कि सौरभ डिप्रेशन में चला गया था क्योंकि उसे अपनी पत्नी और उसके परिवार के साथ-साथ पुलिस की तरफ से भी लगातार धमकियां मिल रही थीं.

यह भी पढ़ें...

मौत पर गहराया रहस्य

रवि कुमार को अभी भी यह यकीन नहीं है कि सौरभ ने खुद फांसी लगाई या उसे मारकर लटकाया गया. उन्होंने बताया कि सौरभ के गले पर रस्सी के निशान काफी हल्के थे, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शालू और उसके परिवार के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp