प्रयागराज में 20 साल के युवक का प्राइवेट पार्ट चाकू से काटा, किसने-क्यों काटा? जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोते हुए 20 साल के युवक का किसी ने प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया. युवक खून से लथपथ बेहोश हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jaunpur, Jaunpur news, Jaunpur police, Jaunpur crime, women cut hunband friend private part, women cut hunband friend private part in Jaunpur, up news, up viral news, जौनपुर, जौनपुर न्यूज, महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट, यूपी न्यूज
Jaunpur news (प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share
google news

प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 20 साल के युवक के साथ सोते समय किसी ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अचंभित हैं.

जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर में गहरी नींद में सोया हुआ था. इसी दौरान यह वारदात हुई. जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को खून से लथपथ पाया और दर्द से छटपटाने लगा. वहां आस-पास कोई मौजूद नहीं था.

आंख खुलते ही बेसुध हुआ युवक

हालत बिगड़ने पर लहूलुहान युवक दर्द से कराहते हुए अपने भाई के कमरे तक पहुंचा, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गया. इस अजीबोगरीब और गंभीर घटना से परिवार वाले और गांव वाले स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें...

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया और आरोपी कौन है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

पीड़ित युवक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है और अविवाहित है. वह घर में अलग कमरे में सोता था. परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए शहर के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन आरोपी का पता न चलने से यह घटना एक पहेली बनी हुई है. इस असामान्य वारदात को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
 

 

    follow on google news