Priyanka Gandhi के भाई Rahul Gandhi के सामने BJP-BRS, लैंड माफिया से सैंड माफिया तक सबको धो डाला।

ADVERTISEMENT
BJP-BRS defeated everyone from land mafia to sand mafia in front of Priyanka Gandhi’s brother Rahul Gandhi.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 18 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंची। एक रैली को संबोधित करने और जिले की महिलाओं के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम रहा। मंदिर के अधिकारियों द्वारा राहुल और प्रियंका को (यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त) रामप्पा मंदिर के बारे में जानकारी दी गई। यूनेस्को ने मुलुगू जिले के पालमपेट में ऐतिहासिक रुद्रेश्वर मंदिर को विश्व धरोहर शिलालेख प्रदान किया है, जिसे रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। उसके बाद मंच पर राहुल गांधी के सामने प्रियंका गांधी ने BRS-BJP से लेकर लैंड माफिया से सैंड माफिया तक सबको धो डाला। देखिए मंच पर प्रियंका के पहुंचते ही क्या हुआ कमाल?
BJP-BRS defeated everyone from land mafia to sand mafia in front of Priyanka Gandhi’s brother Rahul Gandhi.