भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप की चपेट में हैं। शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और तबाही का आलम यह है कि 129 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी मौतों के आंकड़े बढ़ सकते हैं। मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भूकंप में 1000 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। नेपाल सरकार के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है… बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है। मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने दी है।
India’s neighboring country Nepal is once again in the grip of earthquake. Due to the 6.4 magnitude earthquake that occurred late on Friday night, many buildings have collapsed and the extent of the devastation is such that 129 people have died. The death toll may still increase. Many people have been seriously injured due to being buried under the debris and have been admitted to the hospital. More than 1000 people have been injured in this earthquake. According to Nepal government, relief and rescue operations are going on…It is being told that most of the people died due to the earthquake in Rukum West and Jajarkot. Information about the deceased has been given by Rukum West DSP Namraj Bhattarai and Jajarkot DSP Santosh Rokka.